गर्मियों में हो जाती है ओपन पोर्स की समस्या तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्मी आते ही स्किन से जुड़ी बहुत सारी परेशानियां सामने आने लगती हैं। इसमें ओपन पोर्स की समस्या सबसे आम है। आज इस आर्टिकल में एक्सपर्ट से जानिए कि कैसे घरेलू नुस्खों से इसे दूर कर सकते हैं।

how to close open pores naturally

‘चेहरा है या चांद खिला…….’ हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा इस तरह चमकता रहे कि सभी उन्हें देखकर बस यही कहें। खासकर लड़कियां इस बात को लेकर ज्यादा सजग रहती है लेकिन गर्मियां आते ही हमे स्किन से जुड़ी कई परेशानियां होने लगती है। खासकर ओपन पोर्स की समस्या गर्मियों में आम होती है। ओपन पोर्स जब ज्यादा बड़े हो जाते हैं तो ये चेहरे की खूबसूरती में धब्बा तो लगते ही हैं साथ ही इनकी वजह से एक्ने और स्किन इंफेक्शन्स की भी संभावना रहती है। अगर आप भी ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं तो आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि किस तरह कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप बहुत आसानी से ओपन पोर्स से छुटकारा पा सकती हैं।

गर्मियों में क्यों बढ़ जाती है ओपन पोर्स की समस्या?

हम सब की त्वचा में पोर्स यानी की रोमछिद्र मौजूद होते हैं। इनकी मदद से ही हमारी त्वचा सांस ले पाती है लेकिन जब ये पोर्स ज्यादा बड़े हो जाते हैं और साफतौर पर दिखाई देने लगते हैं तो इसे ओपन पोर्स की समस्या कहा जाता है। गर्मियों में ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा होती है। इसके पीछे भी एक कारण है गर्मियों में हमारे शरीर से पसीना ज्यादा बाहर आता है और ऑयल ग्लैंड्स भी ज्यादा खुल जाते हैं। इसी की वजह से पोर्स फैल जाते हैं और ज्यादा नजर आने लगते हैं। इन ओपन पोर्स में गंदगी आसानी से जमा हो जाती है और फिर पिंपल्स की समस्या होने लगती है।

expert advice on open pores

ओपन पोर्स को दूर करने के घरेलू उपाय

कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से ओपन पोर्स की समस्या को दूर किया जा सकता है। आइए हमारी एक्सपर्ट रेणु माहेश्वरी से इस बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़े-स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाने का यह है सही तरीका

खीरे की मदद से दूर होंगे ओपन पोर्स

खीरा(बेदाग निखार के लिए इस्तेमाल करें खीरा) नैचुरल एस्ट्रिंजेंट होता है। इसमें विटामिन सी और पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे ओपन पोर्स की समस्या दूर होती है।

cucumber good for open pores

विधि

  • आप खीरे के टुकड़ों को चेहरे पर कुछ देर के लिए रब कर सकती हैं।
  • खीरे का पेस्ट बनाकर इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं
  • कुछ देर छोड़ने के बाद चेहरे को धो लें।
  • कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़े- वेट लॉस और ग्‍लोइंग स्किन के लिए खीरे से भी ज्‍यादा फायदेमंद है इसका छिलका

टी बैग भी है कारगर

टी बैग भी ओपन पोर्स को दूर करने में कारगर है। चाय की पत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को टाइट करने और डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने काम काम करते हैं।

tea bag good for open pores

विधि

  • टी बैग को ठंडे पानी में डिप करें।
  • कुछ देर के लिए इसे पानी में छोड़ दें।
  • कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।
  • कुछ देर बाद धो लें।

अगर आपको भी ओपन पोर्स की या स्किन से जुड़ी किसी और तरह की समस्या है तो हमें अपने कमेंट्स के जरिए बताएं। हम अपने आर्टिकल्स से जरिए आपकी समस्या का हल देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP