herzindagi
tips for open pores in hindi

ओपन पोर्स के लिए क्या करें?

ओपन पोर्स के कारण चेहरा भद्दा नजर आता है। अगर इनका साइज बढ़ जाता है तो चेहरे पर एक्ने और पिंपल हो जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-02-28, 18:29 IST

हमारे चेहरे पर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, जिनमें से तेल और पसीना निकलता है। यह हेयर फॉसिल्स से जुड़े होते हैं। ओपन पोर्स की समस्या आम है, लेकिन जब इनका साइज बढ़ जाता है तो इसके कारण चेहरे का नूर छिन जाता है। इस परेशानी से निपटने का एक ही तरीका है कि आप अपने चेहरे को साफ रखें। इसके अलावा आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ओपन पोर्स के लिए क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ओपन पोर्स के कारण

  • त्वचा में ऑयल का अधिक प्रोडक्शन होने के कारण पोर्स ज्यादा ओपन हो जाते हैं।
  • सन डैमेज के कारण भी यह समस्या हो सकती है। इसलिए आपको अपनी स्किन को धूप से बचाकर रखना चाहिए।
  • हेयर फॉसिकल्स जब थिक हो जाते हैं तो पोर्स ओपन होने लगते हैं।
  • पोर्स के आसपास जब इलास्टिसिटी कम हो जाती है तो इसका साइज बड़ जाता है।
  • त्वचा में कोलोजन की कमी के कारण भी ओपन पोर्स होने लगते हैं।

स्टीमिंग

face steam benefits

फेस स्टीम करने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। ओपन पोर्स की समस्या को कम करने के लिए चेहरे को भाप दें। स्टीम से पोर्स का साइज कम हो जाता है। यही नहीं स्किन फ्रेश और ग्लो करने लगती है। स्टीम को ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इसमें हर्ब्स डालें।

क्या चाहिए?

  • पानी
  • गुलाब की पखुंड़ियां

क्या करें?

  • सबसे पहले पानी को अच्छे से गर्म कर लें।
  • चेहरे को फेस वॉश से क्लींज करें।
  • चेहरा साफ करने के बाद स्क्रब करना न भूलें।
  • अब गर्म पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डालें।
  • अब कुछ देर चेहरे को भाप दें।
  • कम से कम 5-10 मिनट तक स्टीम लें।
  • फेस मास्क लगाएं और आखिर में अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

इसे भी पढ़ें:ओपन स्किन पोर्स के लिए रात को करें बस ये 2 काम

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

what to dor for open pores

क्या चाहिए?

  • एलोवेरा जेल

क्या करें?

  • आपको त्वचा पर हमेशा फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • पौधे से जेल निकाल लें।
  • अब एलोवेरा जेल को ओपन पोर्स पर लगाएं।
  • फिंगरटिप से हल्के से मसाज करें।
  • एलोवेरा जेल को त्वचा पर करीब 10 मिनट के लिए लगाकर रखें।
  • अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़ें:Expert Tips:त्वचा के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आयुर्वेदिक टिप्स

कितनी बार करें इस्तेमाल?

ओपन पोर्स की समस्या को कम करने के लिए रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं।

एलोवेरा जेल के फायदे

चेहरे को मॉइश्चराइज करने से पोर्स श्रिंक हो जाते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल फायदेमंद होता है। जेल त्वचा को क्लींज करके नरिश करता है। इसके उपयोग से क्लॉग पोर्स में मौजूद गंदगी और तेल साफ हो जाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।