बनी रहेगी चेहरे की चमक अगर इन बेसिक टिप्स को करेंगी रोजाना फॉलो

चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई बेसिक टिप्स को फॉलो कर सकती हैं साथ इन टिप्स को अपनी स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

skincare for glowing face

चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं साथ ही कई सारे स्किन रूटीन भी फॉलो करती हैं। लेकिन इसके बाद भी चेहरे की चमक गायब रहती है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेसिक टिप्स बता रहे है और ये सभी टिप्स चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

चेहरे पर न लगाएं साबुन

face wash skin

अगर आप चेहरे पर साबुन अप्लाई करती हैं तब भी स्किन का ग्लो कम हो सकता है। साबुन से चेहरे पर अप्लाई करने से नेचुरल ऑयल कम हो जाता है। वहीं साबुन की वजह से स्किन ड्राई और बेजान भी हो जाती है और इस वजह से चेहरे का ग्लो कम हो जाता है। चेहरे को साफ करने के लिए आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

किस तरह काफेस वॉशआपकी स्किन के लिए बेस्ट रहेगा इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की मदद से ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:शहद की मदद से बनाएं ये तीन लिप स्क्रब

रात को भी साफ करें चेहरा

before face wash

धूल-मिट्टी और प्रदूषण का असर चेहरे पर भी पड़ता हैं और ऐसे में दिन में दो बार चेहरे को साफ करें। वहीं जब भी रात को सोएं इससे पहले चेहरे को साफ करें ताकि धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह स्किन से जुड़ी समस्या पैदा न हो। अगर आप चेहरे पर मेकअप अप्लाई करती हैं तो रात के समय इसे साफ करके सोएं।

फेस मास्क का करें इस्तेमाल

home made face mask for glowing skin

चेहरे की चमक बनी रहे इसके लिए हफ्ते में दो दिन चेहरे पर फेस मास्क अप्लाई करें। फेस मास्क का इस्तेमाल करने से जहां स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी तो वहीं स्किन पर ग्ल्वो भी आयेगा। नेचुरल चीजं की मदद से भी आप फेस मास्क बना सकती हैं लेकिन इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ले। वहीं बाजार से फेस मास्क लेकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • मेकअप अप्लाई करने पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
  • मेकअप को अच्छी तरह से रिमूव करें
  • हैवी मेकअप का न करें इस्तेमाल
  • सही मॉइस्चराइजर का करें चुनाव

इसे भी पढ़ें:Pink Lips: काले पड़े होंठों को गुलाबी बनाने के लिए यह एक चीज आएगी काम, जल्द दिखेगा असर

अगर आपको ये टिप्तोस पसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image credit- freepik, her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP