Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

मेकअप करने का शौक हर महिला को होता है लेकिन उसे कैसे परफेक्ट बनाना है इसपर शायद ही कोई ध्यान देता होगा। अगर आप चाहती हैं मेकअप परफेक्ट दिखे तो इसके लिए इन तरीकों को जरूर ट्राई करें।

Makeup tips for beginner

खूबसूरत दिखना हर एक महिला को पसंद होता है। इसके लिए वो कई तरह के नुस्खे और ब्यूटी ट्रीटमेंट कराती हैं। कई महिलाएं होती हैं जो मेकअप से ही लुक को परफेक्ट बनाने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन कई बार पूरा मेकअप होने के बाद भी आप अपने लुक को लेकर खुश दिखाई नहीं देते, इसकी वजह है सही तरीके से मेकअप न कर पाना।

दरअसल मेकअप करना भी एक तरह का आर्ट वर्क ही है, जो हर किसी को परफेक्ट तरीके से नहीं आती है। आपके चेहरे पर किस तरीके का मेकअप सूट करेगा, सबसे पहले आपको इस बारे में आइडिया होना चाहिए, साथ ही कितनी मात्रा में किस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना चाहिए। ये भी सही तरीके से मालूम होना चाहिए। अगर आप मेकअप का शौक रखती हैं और चाहती हैं पार्टी या फंक्शन में परफेक्ट लगे, तो इसके लिए इन टिप्स को ट्राई करें।

पहला स्टेप

Face cream for pre makeup

आपको सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छा रखना होगा। इसके लिए आप घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि स्किन जितनी अच्छी होगी, मेकअप आपके फेस पर उतना ही अच्छे लगेगा। आपको मेकअप करने से पहले क्लींजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजर अपने फेस पर जरूर अप्लाई करना होगा। तभी आपका मेकअप सही से सेट हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

दूसरा स्टेप

जब आप अपने फेस पर मॉइश्चराइजर लगा लें तो, इसके बाद स्किन को स्मूद बनाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर स्किन को अच्छे से प्रेप करेगा साथ ही एक चेहरे पर चमक बनाए रखेगा। इसे करीब 5 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। फिर आगे मेकअप का बेस बनाएं।

तीसरा स्टेप

Foundation tips ideas

अक्सर हम प्राइमर लगाने के बाद कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे पहले आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल करना है। इस बात का ध्यान रखें कि वो आपकी स्किन से मैच हो और एसपीएफ युक्त हो। इसके बाद अगर आपको आंखों नीचे या फिर होंठ के पास वाली स्किन काली नजर आ रही है तो कंसीलर की मदद से उसे छुपाएं और लूज पाउडर की मदद से बेस को सेट करें

चौथा स्टेप

इसके बाद आप सेटिंग स्प्रे लें और फेस पर स्प्रे कर लें। करीब 5 मिनट तक फेस पर कोई भी चीज अप्लाई न करें। इससे आपका मेकअप (मेकअप करने से पहले करें ये काम) जल्दी ही सेट हो जाएगा और स्किन पर गजब का शाइन एड हो जाएगा।

पांचवा स्टेप

Apply lipstick on lips

अब आप अपना आई मेकअप कर सकती हैं और लिप्स पर अपने ड्रेस के हिसाब से मैचिंग लिपस्टिक लगा सकती हैं, ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे।

इसे भी पढ़ें: डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

इन टिप्स की मदद से आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं, साथ ही पार्टी या फंक्शन में पार्लर में पैसे खर्च किए बिना खूबसूरत लग सकती हैं। आपको ये तरीके कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP