चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

मेकअप करने से पहले आपको त्वचा के टाइप के हिसाब से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका ओवरऑल लुक खिलकर नजर आए और आपकी खूबसूरती को हाइलाइट करें।

tips to do makeup on neck in hindi

मेकअप करने के लिए आजकल आपको इन्टरनेट पर कई तरह के लुक्स आसानी से मिल जाएंगे। वहीं रोजाना कोई न कोई ब्रांड कोई नया मेकअप प्रोडक्ट लांच करती नजर आती रहती है। बात अगर फेस मेकअप की करें तो उसके लिए तो हम न जाने कितने ही स्टेप्स को फॉलो करते हैं, लेकिन बता दें कि चेहरे के साथ-साथ आस-पास की जगहों जैसे गर्दन पर भी मेकअप करना जरूरी होता है अन्यथा आपके चेहरे और गर्दन का कलर आपस में मेल नहीं खाएगा। इसी वजह से आपकी की हुई सारी मेहनत भी खराब जा सकती हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी आसान टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से चेहरे के बाद गर्दन के कलर को मैच करने के लिए मेकअप कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़े कुछ और खास और आसान टिप्स।

कंसीलर करें इस्तेमाल

गर्दन पर मेकअप करने के लिए अक्सर लोग कलर कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं यह गलत नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप तब करें जब आपको केवल गर्दन पर कोई भी दाग-धब्बा न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि कंसीलर केवल आपकी गर्दन के कलर को चेहरे से मैच तभी करेगा जब आपकी गर्दन पर किसी भी तरह का डार्क स्पॉट न हो।

color concelor for neck

इसे भी पढ़ें :डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

दाग-धब्बों को छिपाने के लिए

अक्सर गर्दन पर पिंपल्स के कारण या टैनिंग के कारण कलापन और डार्क स्पॉट्स दिखने लगते हैं। वहीं इसके लिए आप कलर करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं और दाग-धब्बों को मेकअप की मदद से छिपा सकती हैं। वहीं डार्क स्पॉट्स को छिपाने के लिए आप ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें।

कॉम्पैक्ट पाउडर आएगा काम

कंसीलर को लगाने के बाद आपको उसे सेट करना बेहद जरूरी होता है अन्यथा गर्दन पर लगा हुआ कंसीलर कुछ समय बाद एक जगह पर इकठ्ठा हो जाएगा और मेकअप पैच बन जाएगा। इस पैच से बचने के लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो कॉम्पैक्ट पाउडर की जगह लूज पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :जानें क्या होती है मेकअप में टाइट लाइनिंग और इसे करने का तरीका

highlighter for neck

करें हाइलाइटर का इस्तेमाल

आखिर में गर्दन को हाइलाइट करना भी बेहद जरूरी होता है। बता दें कि आप गर्दन के सिर्फ हाई पॉइंट्स को ही हाइलाइट करें ताकि आपकी कॉलर बॉन हाइलाइट होकर नजर आए। वहीं आप चाहे तो कंटूरिंग करके नकली कॉलर बॉन भी बना सकती हैं।

अगर आपको मेकअप से जुड़े ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP