मेकअप की बात करें तो इसमें आई लुक का अहम रोल होता है। वहीं बदलते मेकअप ट्रेंड में आजकल आपने आंखों में टाइट लाइनिंग के बार में तो सुना ही होगा। बता दें कि इस शब्द का प्रयोग बार-बार किया जाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं टाइट लाइनिंग होती क्या है?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं मेकअप के दौरान टाइट लाइनिंग शब्द का क्या मतलब होता है और इस कांसेप्ट को करने का क्या महत्व होता है। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ रोचक बातें ताकि आपका लुक दिखें खूबसूरत।
क्या होती है टाइट लाइनिंग?
- मेकअप में टाइट लाइनिंग आंखों को परफेक्ट तरीके से डिफाइन करने के लिए की जाती है।
- बता दें कि टाइट लाइनिंग हमारी आंखों के उपर वाली वॉटर लाइन पर की जाती है।
- सटल लुक हो या बोल्ड आई मेकअप, टाइट लाइनिंग करने से आंखों की शेप बिना किसी एक्स्ट्रा कलर का इस्तेमाल किए ही नजर आने लगती है।
- इस तकनीक को खासकर सेलिब्रिटी इस्तेमाल करते हैं ताकि कैमरा के आगे उनकी आंखें खूबसूरती के साथ डिफाइन होकर नजर आए।
कैसे करते हैं टाइट लाइनिंग?
- टाइट लाइनिंग करने के लिए आपको केवल एक चीज की आवश्यकता होती है।
- बता दें कि इसके लिए आपको ब्लैक कलर की काजल पेंसिल ही चाहिए।
- आंखों के नीचे हम जिस तरह वॉटर लाइन पर काजल लगाते हैं, ठीक उसी तरह से आंखों के ऊपर की लाइन पर अन्दर की तरफ आप काजल को लगाएं।
- ध्यान रहे कि काजल का केवल एक कोट ही लगायें ताकि आंखें डिफाइन हो जाएं।
- ओवर लाइनिंग बिल्कुल भी न करें अन्यथा आपका पूरा आई लुक बिगड़ जाएगा और मेकअप लुक भी ख़राब नजर आएगा।

इन बातों का रखें ख्याल
- अगर आपकी आंखें सेंसिटिव है तो टाइट लाइनिंग को आप अवॉयड कर सकती हैं।
- टाइट लाइनिंग करते समय हाथों के हलके दबाव का ही इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे।
- आई मेकअप के लिए किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पीछे की ओर दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें।
अगर आपको टाइट लाइनिंग शब्द का मतलब और मेकअप से जुड़े टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों