herzindagi
image

इन हेयर स्टाइल से बढ़ सकता है हेयर फॉल प्रॉब्लम, एक्सपर्ट की जानें राय

बालों के झड़ने की समस्या हर मौसम में रहती है। इसी वजह से हमारे बाल पतले नजर आते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह लें। इससे आपके बालों का झड़ना रोका जा सकता है
Editorial
Updated:- 2024-10-12, 09:00 IST

बालों के झड़ने की समस्या हर मौसम में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बदले मौसम और बढ़ते प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे बालों में होता है। इससे स्कैल्प ड्राई हो जाते हैं। साथ ही, दोमुंहे दिखने लगते हैं। ऐसे में हमें कई बार पार्लर जाकर हेयर स्पा या ट्रीटमेंट लेते हैं या अपना प्रोडक्ट चेंज करते हैं।

लेकिन कई बार अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल से भी हमारे बाल खराब होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट राय जरूर लें। इससे जुड़ी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्टर रश्मि शर्मा ने शेयर किया। इसमें बताया कि किस तरह के हेयर स्टाइल से हेयरफॉल प्रॉब्लम होती है। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह से बढ़ता है हेयरफॉल।

टाइट बन से झड़ते हैं बाल

Hairfall problem

हम अक्सर कहीं जानें के लिए अलग तरह के हेयर स्टाइल को अपने बालों में करना पसंद करते हैं। लेकिन हर बार बाल अच्छे रहें ऐसा जरूरी नहीं है। अगर आप ज्यादातर समय के लिए टाइट बन हेयर स्टाइल क्रिएट करते हैं, तो इससे आपके स्कैल्प कमजोर होने शुरू हो जाते हैं। इससे आपके बालों का गिरना ज्यादा बढ़ जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बालों को लूज रखें। इससे आपके बालों में हेयर फॉल की प्रॉब्लम कम हो जाती है।

स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल ले झड़ते हैं बाल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Rashmi Sharma (@dr.rashmi.sharma)

अगर आप स्लीक पोनीटेल ज्यादातर समय में बनाती हैं, तो ऐसे में आपके बाल झड़ने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप टाइट स्लीक पोनीटेल बनाना कम करें। इससे आपके बालों के स्कैल्प कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों में लूज हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। इससे आपके स्कैल्प को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से करें पाइनएप्पल का इस्तेमाल 

बालों का झड़ना रोकने के लिए चेंज करें हेयर स्टाइल

Hairfall issue

अगर आपको लगता है कि हेयर फॉल प्रॉब्लम ज्यादा हो रही है, तो ऐसे में आप अपने हेयर स्टाइल बनाने के तरीके को चेंज करें। इसके लिए आप ओपन हेयर स्टाइल, लूज हेयर स्टाइल और ब्रेड हेयर स्टाइल को क्रिएट करें। यह लूज तरीके से बनते हैं, तो इससे आपका हेयर स्टाइल भी अच्छा लगता है। साथ ही, आपके बालों के झड़ने की समस्या भी कम हो जाती है।

एक्सपर्ट की इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो इससे हेयर स्टाइल भी बन जाएगा। साथ ही, बालों के झड़ने की समस्या भी कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल ने कर दिया है परेशान, तो पालक से बने इन होममेड मास्क का करें इस्तेमाल

नोट: बालों में किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट राय जरूर लें। साथ ही, पैच टेस्ट करना न भूले।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।