चेहरे पर फेस्टिव ग्लो लाने के लिए इन चीजों की लें मदद, आप दिखेंगी खूबसूरत

चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।

 
what to use on face for perfect festive glow in hindi

खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता है? हम सभी इसके लिए आए दिन कई तरीके के ट्रीटमेंट व मेकअप के प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर ग्लो पाने के लिए त्वचा की देखभाल करने से लेकर सही मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है।

वहीं फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद लेकर आप चेहरे पर ला सकती हैं परफेक्ट फेस्टिव ग्लो। साथ ही बताएंगे कुछ आसान हैक्स।

ग्लो पाने के लिए किस तरह के मेकअप प्राइमर को चुनें?

tinted primer

चेहरे पर किए मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए आपको स्किन केयर के बाद और मेकअप शुरू करने से पहले टिंटेड प्राइमर का इस्तेमाल करना होगा। इसमें मौजूद बारीक पार्टिकल्स आपकी त्वचा को ड्युई बनाने में सहायता करेगा। इसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही करें। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है तो कम से कम ही प्रोडक्ट लें।

इसे भी पढ़ें:बढ़ती उम्र में भी काजोल की तरह जवां दिखने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

ग्लो पाने के लिए त्वचा की देखभाल कैसे करें?

चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन पर भी खास ध्यान देना जरूरी होता है। इसके लिए आप मेकअप शुरू करने से पहले स्किन को हाइड्रेटेड बनाना बेहद जरूरी होता है। त्वचा को भरपूर तरीके से हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप शीट मास्क, फेस ऑयल और फेस सीरम का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं।

ग्लो लाने के लिए फाउंडेशन के साथ क्या मिलाएं?

foundation hacks

अगर आप चेहरे प्राइमर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुकी हैं तो आखिर में फाउंडेशन के साथ हाइलाइटर को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे ब्लेंड करने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर की ही सहायता लें ताकि फाउंडेशन आपके चेहरे पर नेचुरल नजर आए और लाइन्स न बनने पाए।

इसे भी पढ़ें:किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा

इन बातों का रखें ख्याल

  • मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए त्वचा की देखभाल स्किन टाइप के हिसाब से करें।
  • ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल आप पानी से गिला करके ही करें।

अगर फेस्टिव ग्लो पाने के लिए ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP