फेस क्लीन-अप के बाद नहीं करने चाहिए ये काम

फेस क्लीन-अप करने के बाद आपको स्किन केयर पर खास ध्यान देना चाहिए। अन्यथा त्वचा को नुकसान हो सकता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-12-12, 13:17 IST
what should not to do after clean up

त्वचा को साफ न रखा जाए तो कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। सबसे आम समस्या यह है कि पोर्स बढ़ने लगते हैं जो बेहद भद्दे नजर आते हैं। स्किन को साफ करने के लिए केवल फेस वॉश करना ही काफी नहीं होता है।

क्या आपने कभी फेस क्लीन अप करवाया है? क्लीन अप करने के बाद स्किन एकदम साफ हो जाती है, जिससे त्वचा खिलने लगती है, लेकिन क्लीन अप के बाद भी आपको त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। फेस क्लीन अप के बाद अगर आप अपनी स्किन को पैंपर नहीं करेंगी तो आपको परेशानी हो सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि क्लीन अप के बाद क्या नहीं करना चाहिए।

फेशियल और क्लीन अप में अंतर?

क्या आपको भी यह कंफ्यूजन है कि फेस क्लीनअप और फेशियल में क्या अंतर होता है? इसका सबसे साधारण जवाब यह है कि आप हर हफ्ते क्लीन अप कर सकती हैं। इसमें त्वचा की गंदगी को साफ किया जाता है। साथ ही यह प्रोसेस फेशियल की मुकाबले कम समय लेता है। वहीं फेशियल में पोर्स को क्लीन किया जाता है। त्वचा को एक्सफोलिएट किया जाता है। त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं को ध्यान में रखकर फेशियल किया जाता है। फेशियल की प्रक्रिया काफी लंबी होती है। क्लीन अप कम पैसों में भी हो जाता है। इसके लिए ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

फेशियल हेयर रिमूव न करें

why you should not do facial remover after clean upक्लीन अप के बाद आपको फेशियल वैक्स नहीं करवानी चाहिए। इससे आपकी त्वचा खराब हो सकती है। वैक्स करने से स्किन ओवर एक्सफोलिएट हो जाएगी। खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको खास ख्याल रखना चाहिए। फेस क्लीन अप के बाद वैक्स से स्किन इरिटेशन हो सकती है। इसलिए फेशियल हेयर रिमूव करने की न सोचें।

इसे भी पढ़ें:महंगा फेस क्लीन-अप घर पर सिर्फ 10 रूपए में करें, शीशे जैसी चमकती त्‍वचा पाएं

त्वचा को बार-बार न छूएं

things you should not do after clean up hindiक्या आप भी अपनी त्वचा पर बार-बार हाथ लगाती है? यह गलत आदत है। आपको अपनी स्किन को हाथों से नहीं छूना चाहिए। खासतौर पर जब आपने फेस क्लीन अप करवाया हो। हमारे हाथ ज्यादातर गंदे रहते हैं। ऐसे में स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। गंदे हाथों के कारण त्वचा पर पिंपल्स हो सकते हैं। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:पार्लर जैसा निखार पाने के लिए घर पर 10 मिनट में फेस क्‍लीनअप करें

साबुन का न करें इस्तेमाल

फेस क्लीन के बाद त्वचा पर साबुन नहीं लगाना चाहिए। साबुन से स्किन ड्राई हो जाती है। साथ ही स्किन का मॉइश्चर कम होने लगता है। सेंसिटिव स्किन पर खुजली हो सकती है। इसलिए खासतौर पर क्लीन अप के बाद साबुन के इस्तेमाल से बचें। (साबुन से होने वाले नुकसान)

मेकअप न करें

do not do makeup after face clean upक्या आपको मेकअप करने का शौक है? मेकअप करने से चेहरा और अच्छा लगता है। हालांकि, आपको यह पता होना चाहिए कि मेकअप कब करना चाहिए और कब नहीं। क्लीन अप के बाद मेकअप करने की सलाह नहीं दी जाती है। इससे स्किन डैमेज हो जाती है। कम से कम 24 घंटे तक त्वचा पर कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट ना लगाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP