herzindagi
dry your hair

बाल सुखाते समय ये टिप्स करें फॉलो, हमेशा रहेंगे हेल्दी

इस आर्टिकल में हम आपको बाल सुखाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखें इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं और इन टिप्स को फॉलो करने से जहां बालों के टूटने की समस्या कम होगी तो वहीं बाल हेल्दी भी रहेगें।
Editorial
Updated:- 2025-02-08, 19:56 IST

बाल हेल्दी रहे इसके लिए महिलाए कई तरह के उपाय करती हैं साथ ही, कई तरह के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसके बाद भी अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो ये बाल सुखाने के गलत तरीके की वजह से हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप बालों को सुखाने के दौरान फॉलो करती हैं जो बाल बालों की झड़ने की परेशानी कम हो सकती हैं। साथ ही, हेल्दी रहेंगे और मुलायम और चमकदार भो होंगे।

टॉवल की मदद से इस तरह सुखाएं बाल

towel

अगर आप बालों को सुखाने के टॉवल का इस्तेमाल कर रही हैं तो बालों को टॉवल से न रगड़ें नहीं बल्कि टॉवल को लपेट कर सुखाएं। टॉवल से आप बालों को लपेट लें और दबाएं। ऐसा करने से टॉवल बालों का पानी सोख लेगा और बालों की नुकसान नहीं होगा। टॉवल से बालों सुखाने के दौरान तेजी से न झटकें। ऐसा करने से बालों को नुकसान हो सकता है साथ ही बाल कमजोर भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- गीले बालों को सुखाते वक्त इस एक गलती से घने बाल भी हो जाएंगे पतले

मोटी कंघी का न करें इस्तेमाल

hair care tips

बालों को सुखाने के लिए आप मोटी का इस्तेमाल न करें, कई महिलाएं बालों को धोने के बाद उन्हें कंघी का करती हैं लेकिन ऐसा करने से बालों को नुकसान हो सकता है।
बालों को आप नेचुरल हवा में सूखने दें। फिर, ज़रूरत पड़ने पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें जिसका तापमान कम हो।

सीरम या एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

बालों को सुखाने के लिए आप सीरम या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें । इन चीजों का इस्तेमाल जहां बाल बालों को पोषण मिलेगा साथ ही बाल भी सूख जाएंगे।

बालों को हेल्दी रखने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान

shinye hair care tips

  • हफ्ते में दो बार बालों को धोएं।
  • स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई करें
  • हफ्ते में दो दिन नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
  • धूप और प्रदूषण से बालों को बचाएं।

इसे भी पढ़ें- Hair Care: बालों को हेल्दी रखेगा करी पत्ते से बना ये हेयर सीरम, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-freepik/her zindgai

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।