सिर पर नहीं अटक रहा दुपट्टा या फिर आ गया है बहुत सारा पसीना, ये हैक्स शादी के दिन जरूर आएंगे दुल्हन के काम

क्या आपको पता है कि ब्राइड्स के साथ शादी वाले दिन कितनी दिक्कतें हो सकती हैं? कभी लहंगे में दाग लग जाता है, तो कभी किसी वजह से एंग्जाइटी के साथ पसीना आने लगता है। ऐसे में क्या करना चाहिए?

 
How does bridal hacks work for big day

अगर आपकी शादी हो चुकी है, तो आपको पता होगा कि इस दिन की शुरुआत ही कितनी परेशानियों से होती है। अगर शादी नहीं हुई है, तो आप खुद को इस बात के लिए तैयार कर लें कि आखिरी वक्त पर ना जाने कितनी चीजें परफेक्ट नहीं होती हैं। ऐसे में भले ही कितनी भी तैयारियां की हों कुछ ना कुछ गड़बड़ होती ही है। शादी वाले दिन दुल्हनों की एंग्जायटी का लेवल भी थोड़ा ज्यादा ही होता है। ऐसे समय में आपके काम कुछ ऐसे हैक्स आ सकते हैं जिनके बारे में शायद आपको ना पता हो।

वेडिंग प्लानिंग जितनी भी कर लो, लेकिन आखिरी वक्त की हड़बड़ाहट में अगर आपको कुछ करने का मौका मिले, तो आपको इन हैक्स को जरूर आजमाना चाहिए।

ब्राइडल फुटवियर में स्लिप हो रहे हैं पैर

ब्राइडल फुटवियर हमेशा नई ही होती है और ऐसे में जब बहुत ही स्मूथ सरफेस वाली चप्पल हो, तो पैर जरूर फिसलता है। ऐसे में आपको इन दो चीजों को जरूर करना चाहिए-

bridal hacks for home

सबसे पहले चप्पल के सोल को थोड़ा सा घिस लीजिए। इसे रेत से, नेल फाइलर से, सैंडपेपर से घिसा जा सकता है। आप किसी भी रफ चीज से इसे घिस सकती हैं जिससे पैरों में दिक्कत ना हो।

दूसरा यह कि आपके पैरों में अगर पसीना आ रहा है, तो उन्हें साफ करें और थोड़ा सा पाउडर छिड़क लें। ध्यान रखें कि पाउडर इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए कि आपका पैर ही स्लिप होने लगे।

इसे जरूर पढ़ें- Budget Wedding: दिल्ली के इन वेडिंग प्लानर से जानें सस्ते में शादी करने के आसान टिप्स

ब्राइडल फुटवियर काट रही है, तो क्या करें?

अगर आपकी फुटवियर काट रही है, तो आप अपने पैरों पर उस जगह वैसलीन या फिर बैंडएड लगाएं जहां वह काट रही है। ऐसे में आपके पैर चोट से बच जाएंगे।

bridal and wedding hacks

अगर दुपट्टा सिर पर नहीं टिक रहा, तो क्या करें?

ब्राइडल दुपट्टे बहुत हैवी होते हैं और अधिकतर वह सिर पर टिक नहीं पाते। ऐसे में एक हैक आपके बहुत काम आ सकता है। आपको करना यह है कि दुपट्टे में अंदर की ओर से एक सेफ्टी पिन लगानी है और उस सेफ्टी पिन से अटैच करते हुए सिर पर दुपट्टा हेयर पिन की मदद से सेट करना है। अधिकतर ब्राइड्स यह गलती करती हैं कि वह दुपट्टे में ही हेयर पिन लगा देती हैं जिसके कारण सिर से बहुत आसानी से वह सरक भी जाता है, पिन की वजह से दुपट्टे में डैमेज भी हो जाता है और सिर में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में सेफ्टी पिन वाली ट्रिक बहुत काम की साबित हो सकती है।

bridal hacks for wedding day

शादी के दिन फेस हो रहा है डल तो क्या करें?

यकीनन शादी के पहले बहुत सारी टेंशन होती है और स्ट्रेस के चक्कर में हमेशा फेस डल होने लगता है। ऐसे में अगर आप मेकअप करवाने से पहले आप अपने चेहरे को आइस क्यूब्स वाले पानी में कुछ सेकंड के लिए डुबोएं और फिर आप अपने चेहरे को थपथपाते हुए पोछें। ध्यान रहे कि टॉवल से रगड़ना नहीं है, बल्कि उसे पोंछना है। इसके बाद पोर्स टाइट हो जाते हैं और आप आसानी से मेकअप अप्लाई कर सकती हैं।

ब्राइड्स को आने लगा है बहुत ज्यादा पसीना तो क्या करें?

अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है, तो आप ये जरूर चाहेंगी कि आप जो भी परफ्यूम लगाएं उसके पहले अपनी स्किन पर थोड़ी सी वैसलीन लगा लें। उस वैसलीन के ऊपर आप परफ्यूम छिड़कें।

इसे जरूर पढ़ें- शादी की पहली रात से पहले हर महिला को पता होनी चाहिए ये बातें

ऐसे में परफ्यूम ज्यादा समय के लिए टिकेगा और इस कारण आपको ज्यादा पसीना आने से परेशानी भी नहीं होगी।

ऐसे कई हैक्स हैं जिन्हें लोग अपने बड़े दिन में इस्तेमाल करते हैं। क्या आपके पास भी ऐसा कोई हैक है?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP