Eyebrow Shape: घर में खुद से कैसे दें आइब्रो को शेप

आइब्रो को शेप देने के लिए दर्जनों तरीके हैं, मगर कौन सा तरीका बेस्ट है जो आप घर पर खुद से अपना सकती हैं, चलिए हम आपको बताते हैं। 

threading related mistakes list

हर 15 से 20 दिन में हम महिलाओं को आइब्रो सेट करवानी पड़ती है, कई बार तो ग्रोथ इतनी ज्यादा होती है कि हमारी खूबसूरती पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कई बार हम घर पर ही आइब्रो को सेट करने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग या फिर ट्रिमर का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं।

कई बार हमें इसमें सफलता भी मिल जाती है और आइब्रो अच्‍छे से शेप में आ जाती है, तो कई बार आइब्रो का शेप बिगड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर थ्रेडिंग, वैक्सिंग और ट्विजर्स में से कौन सी तकनीक आइब्रो को खुद से सेट करने के लिए बेस्‍ट होती है।

threading best technique

घर पर आइब्रो थ्रेडिंग के वक्त इन बातों का रखें ध्‍यान

  • सबसे पहली बात तो यह है कि आपको आइब्रो थ्रेडिंग का अच्‍छा तजुर्बा है तब ही आपको खुद से आइब्रो थ्रेडिंग करनी चाहिए।
  • आइब्रो थ्रेडिंग के लिए बाजार में आपको कई वैरायटी में थ्रेड मिल जाएंगी, मगर जो थ्रेड पतली होगी उसी का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आपकी आइब्रो अच्छी बनेगी और बाल जल्दी रिमूव हो जाएगी।
  • थ्रेडिंग के वक्‍त यह भी देख लें कि हेयर ग्रोथ किस दिशा में हो रही है। जिस दिशा में ग्रोथ हो रही है उसी तरफ से आपको थ्रेडिंग करनी चाहिए।
  • हालांकि, आइब्रो थ्रेडिंग बालों को रिमूव करने की एक बहुत ही पुरानी तकनीक है, मगर इसमें सावधानी बरतना बहुत ज्‍यादा जरूरी होता है।
waxing tweezers

क्‍या होती है आइब्रो वैक्सिंग?

  • हम महिलाएं शरीर के अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए बरसों से वैक्सिंग की मदद ले रहे हैं। हालांकि, वक्‍त के साथ वैक्सिंग की तकनीक में काफी बदलाव आए हैं, मगर बालों को रिमूव करने का यह भी एक आसान और सेफ तरीका है।
  • अब तो आइब्रो को भी वैक्सिंग की मदद से शेप में रखा जा सकता है। इसके लिए बाजार में अलग से स्ट्रिप्‍स भी आती हैं।
  • खासतौर पर अगर आपकी ग्रोथ ज्‍यादा होती हैं और 10 से 15 दिनों में ही आइब्रो पर बल नजर आने लग जाते हैं, तो आपको इन स्ट्रिप्स कर लेना चाहिए।
  • यह स्ट्रिप्स आप जब भी इस्‍तेमाल करें तब इसकी प्‍लेसिंग का ध्‍यान जरूर रखें।
  • यह थोड़ा सा पेनफुल तरीका भी आपको लग सकता है। मगर जो महिलाएं खुद से ही घर पर वैक्सिंग कर लेती हैं, वही इस तरीके को आइब्रो सेट करने के लिए भी अपना सकती हैं।
eyebrow tweezers

क्‍या होता है आइब्रो को ट्वीज़ करना?

  • आइब्रो को ट्वीज करना यानि प्‍लकर की मदद से बालों को खींच कर निकालना। यह तरीका आसान है और उन महिलाओं के लिए अच्‍छा है, जो जल्‍दी-जल्‍दी पार्लर जाने का समय नहीं निकाल पाती हैं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि जब आपको आइब्रो डीशेप नजर आने लगे और एक्‍सट्रा बाल अधिक हो जाएं तब ही आप इसका इस्तेमाल करें। कम ग्रोथ वाले बाल यदि आप प्‍लकर से रिमूव करेंगी तो आपको हानि भी पहुंच सकती है।
  • इस प्रक्रिया से कभी-कभी फॉरहेड पर या फिर आइब्रो के आस पास दाने भी निकल आते हैं, तो थोड़ी सावधानी जरूर बरतें।

थ्रेडिंग, वैक्सिंग और ट्विजर्स में क्‍या होता है बेस्‍ट?

यह आपको तय करना है कि थ्रडिंग, वैक्सिंग और ट्विजर्स में आपको ज्यादा मददगार क्‍या लगता है। मगर हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप खुद से आइब्रो थ्रेडिंग (आइब्रो बनवाते समय रखें ध्यान) और आइब्रो वैक्सिंग करने में माहिर हैं, तो ही इन विकल्‍पों को चुनें। आजकल बाजार में आइब्रो ट्रिमर भी आ रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे ज्‍यादा आसान हो सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP