हर 15 से 20 दिन में हम महिलाओं को आइब्रो सेट करवानी पड़ती है, कई बार तो ग्रोथ इतनी ज्यादा होती है कि हमारी खूबसूरती पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे में कई बार हम घर पर ही आइब्रो को सेट करने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग या फिर ट्रिमर का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं।
कई बार हमें इसमें सफलता भी मिल जाती है और आइब्रो अच्छे से शेप में आ जाती है, तो कई बार आइब्रो का शेप बिगड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर थ्रेडिंग, वैक्सिंग और ट्विजर्स में से कौन सी तकनीक आइब्रो को खुद से सेट करने के लिए बेस्ट होती है।
इसे जरूर पढ़ें- White Eyebrow Hair: सफेद आइब्रो को काला करने के आसान उपाय
इसे जरूर पढ़ें- आईब्रो पर पेट्रोलियम जेली लगाने से मिल सकते हैं ये फायदा
यह आपको तय करना है कि थ्रडिंग, वैक्सिंग और ट्विजर्स में आपको ज्यादा मददगार क्या लगता है। मगर हम आपको यही सलाह देंगे कि अगर आप खुद से आइब्रो थ्रेडिंग (आइब्रो बनवाते समय रखें ध्यान) और आइब्रो वैक्सिंग करने में माहिर हैं, तो ही इन विकल्पों को चुनें। आजकल बाजार में आइब्रो ट्रिमर भी आ रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे ज्यादा आसान हो सकता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।