Verified by Ms. Arthi Raguram, Founder of Deyga Organics
महिलाएं अपने चेहरे की ख़ूबसूरती पर तो काफी ध्यान देती हैं लेकिन अपने शरीर की देखभाल करना अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। शरीर पर अनचाहे बालों की अधिक मात्रा आपके सुंदरता और आकर्षण को कम कर देती हैं।
इसलिए अधिकतर महिलाएं साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं, जिससे वह बिना शर्मिंदगी के पूरे आत्मविश्वास के साथ स्लीवलेस या शार्ट ड्रेस पहन सकें। किंतु कई महिलाओं के लिए अनचाहे बालों को हटाने के ये तरीके कई बार काफी दर्दनाक भी होते हैं। हालांकि, अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग कई घरेलू चीज़ों का भी इस्तेमाल करती है जिसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।
अगर आप घर पर ही अपने शरीर के अनचाहे बालों को आसान और दर्दरहित तरीके से हटाना चाहती हैं तो इन 3 तरीकों को आजमाएं। इसके बारे में Deyga ऑर्गेनिक्स की फाउंडर आरती रघुराम जी बता रही हैं।
अंडे और कॉर्नस्टार्च का मास्क
चेहरे के बालों को हटाने के लिएअंडे की सफेदी और कॉर्नस्टार्च का मास्क सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। अंडे की सफेदी त्वचा की सतह से डेड स्किन सेल्स और चेहरे के बालों को हटाने के लिए हल्के से एक्सफोलिएट करती हैं जबकि कॉर्नस्टार्च त्वचा को मुलायम बनाता है।
सामग्री
- अंडे की सफेदी - 1
- कॉर्नस्टार्च- 1/2 चम्मच
विधि
- मास्क बनाने के लिए अंडे की सफेदी में कॉर्नस्टार्च मिलाएं।
- अपनी त्वचा पर पेस्ट की एक समान परत लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- इसे धोने से पहले 15-20 मिनट तक बैठने दें।
- यह उपाय सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और प्रभावी रिजल्ट पाने के लिए आप इसे हफ्ते में 1 बार उपयोग कर सकती हैं।
ओटमील (दलिया) और केले का मिश्रण
दलिया एक सौम्य बॉडी स्क्रबर की तरह काम करता है और केला आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है। जब आप इस मिश्रण की मसाज करती हैं, तो यह न केवल सभी अनचाहे बालों को हटाता है बल्कि आगे की वृद्धि को भी कम करता है।
सामग्री
- ओटमील- 2 चम्मच
- केला- 1
विधि
- इस मिश्रण को बनाने के लिए ओटमील को केले के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब इस मिश्रण को आवश्यक क्षेत्रों पर लगाएं और अपने बालों के विकास की विपरीत दिशा में धीरे से मसाज करें।
- इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर ठंडे पानी से धो लें और सुखा लें।
शुगर वैक्स
शुगर वैक्स काफी प्रभावी वैक्सिंग समाधान है जिसका उपयोग कई वर्षों से किया जा रहा है। शेविंग करने से अंतर्वर्धित (ingrown) बाल की समस्या हो सकती है और बाल तेजी से विकास भी करते हैं किन्तु शुगर वैक्स के इस्तेमाल से अनचाहे बालों से काफी समय तक निजात मिल सकता है (28 दिनों तक)।
सामग्री
- चीनी- 2 चम्मच
- नींबू- 2 चम्मच
विधि
- शुगर वैक्स बनाने के लिए एक बाउल में चीनी और नींबू का रस निचोड़ लें।
- इस मिश्रण में 7-8 चम्मच पानी मिलाकर गर्म करें और फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद शुगर वैक्स को अनचाहे बालों पर लगाएं।
- 15-20 मिनट तक लगे रहने दें।
- वैक्स को ठंडे पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें।
आप भी इन नुस्खों की बिना दर्द के शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। हालांकि, यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले 1 बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। योग से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों