कम होगा दर्द,घर बैठे इस एक चीज से करें वैक्सिंग

वैक्सिंग करवाने के लिए अब आपको पार्लर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि आज हम आपको घर पर वैक्स बनाना और करना सिखाएंगे। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-15, 16:22 IST
how to make wax at home

शरीर के बालों को हटाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। जैसे रेज़र, हेयर रिमूवल क्रीम और साबुन, वैक्सिंग आदि। लेकिन इनके लंबे समय तक इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। खासतौर पर महिलाएं आजकल अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग करवाती हैं। इसके लिए वह पार्लर जाकर पैसे खर्च करती हैं और दर्द भी सहन करती हैं। इसके कारण कई बार त्वचा काली भी पड़ने लगती है, ऐसे में ज्यादातर महिलाएं घरेलू उपाय या चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

अगर आप चाहती हैं कि आपको दर्द भी कम हो और आपकी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान न हो तो इसके लिए आप घर पर बनी वैक्स का उपयोग कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी और इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। क्या आप जानना चाहती हैं वैक्स बनाने से लेकर इसे लगाने तक का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

तरीका-1

tips to make honey wax

आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच चीनी

बनाने का तरीका

  • एक पैन में को गैस पर गर्म करने के लिए रख दें।
  • अब इसमें 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच चीनी डालें।
  • फिर इसे 5 मिनट के लिए कम आंच पर पका लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी हनी वैक्स।

लगाने का तरीका

how to use wax

  • इस पेस्ट को बालों वाली जगह पर लगाएं।
  • कम से कम 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह पूरी तरह से ड्राई हो जाए तब हनी वैक्स को पील करके निकाल लें।
  • आप पाएंगी कि इसके साथ ही बाल भी हट रहे हैं।
  • आप इस वैक्स का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकती हैं।

वैक्सिंग के बाद इन बातों का रखें ध्यान

  • वैक्स करने के बाद लाइट मॉइश्चचराइजर का इस्तेमाल करें। इससे खुजली नहीं होती है।
  • वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप के संपर्क में आने से बचें।
  • जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें वैक्सिंग के बाद केवल पानी से हाथ या पैर धोने चाहिए।
  • वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनें।

वैक्सिंग करते वक्त ये गलतियां न करें

things to keep in mind while doing wax

  • वैक्स को स्किन पर लगाने से पहले यह जांच लें कि क्या यह ज्यादा तो गर्म नहीं है। क्योंकि इससे हाथ जल भी सकता है।
  • अगर आपको चोट, कट या किसी तरह का इंफेक्शन है तो आपको वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए।
  • वैक्स को केवल हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन में ही लगाएं और इसे उल्टी दिशा में हटाएं।
  • कोशिश करें कि आप एक ही बार में सारे बाल निकाल लें। क्योंकि एक ही जगह पर बार-बार वैक्स करने से त्वचा में जलन शुरू हो सकती है।
  • वैक्स करने से पहले आप चाहें तो बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे दर्द कम होता है।
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि इस वैक्स से हार्ड बाल नहीं निकल पाएंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP