Beauty Tips: अनचाहे बालों को बिना दर्द के नेचुरली निकालना है तो घर की बनी ये वैक्‍स ट्राई करें

मिल्क वैक्स चेहरे और बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने का नेचुरल तरीका है। आइए इसे घर में बनाने की आसान तरीका जानें। 

home made wax main

यूं तो चेहरे और बॉडी के बाल हटाने के कई तरीके जैसे शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम, हॉट एंड कोल्ड वैक्सिंग आदि मौजूद है। लेकिन हर तरीके के अपने फायदे और नुकसान है। इसके अलावा इन उपायों के इस्‍तेमाल से कई बार स्किन का कलर भी डार्क हो जाता है। इसलिए महिलाएं ऐसे उपायों की तलाश में रहती है जो पूरी तरह से नेचुरल हो। अगर आप भी ऐसे ही उपाय की तलाश में हैं तो आप मिल्‍क वैक्‍स ट्राई कर सकती हैं। जी हां मिल्क वैक्स बालों को हटाने का नेचुरल तरीका है, जिसका हमारी त्वचा पर कोई साइड इफेक्‍ट नहीं होता है। अब आपका दर्दनाक वैक्सिंग के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं। इसकी बजाय आप बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के इस नेचुरल तरीके को ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा यह आपकी स्किन को नेचुरल ग्‍लो भी देता है। और इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इसे घर में मौजूद चीजों से आसानी से बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बालों को रिमूव करने के लिए स्किन टाइप के अनुसार सही वैक्स कैसे चुनें, जानिए

मिल्‍क वैक्‍स बनाने के लिए सामग्री

home made wax inside

  • बेकिंग सोडा- आधा चम्मच
  • फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर- 2 टेबलस्पून
  • खीरे का रस-1 बड़ा चम्मच
  • दूध- 2 बड़े चम्मच

बनाने का तरीका

  • सभी चीजों को एक बॉउल में मिलाएं।
  • अब बॉउल को 11 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें और इसे अपनी त्वचा पर ब्रश से लगाएं।
  • एक बार जब यह ड्राई हो जाए तो इसे पील करके हटा लें। इससे आपके बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी। आइए घर पर वैक्‍स बनाने के कुछ अन्य तरीकों के बारे में जानें।

अंडे से बनी वैक्‍स

home made wax with egg inside

सामग्री

  • अंडा-1
  • चीनी-1 बड़ा चम्मच
  • कॉर्नफ्लोर- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले अंडे को फोड़ें और अंडे की सफेदी को अलग कर लें। फिर इसमें कॉर्नफ्लोर और चीनी मिलाएं। स्‍मूथ और गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए इसे ठीक से मिलाएं।
  • इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब यह सूख जाए, तो अंडे के मास्क को पील करके निकाल लें। इसके साथ बाल भी जाएंगे। अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

चीनी की वैक्‍स

sugar wax

सामग्री

  • नींबू- ।
  • चीनी- आधा कप
  • पानी- आधा कप

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चीनी और नींबू के रस को निचोड़कर पानी में मिलाकर घोल बना लें।
  • फिर इसे तब तक फेंटें, जब तक की यह चिपचिपा पेस्‍ट न बन जाएं।
  • कुछ मिनटों के लिए इस पेस्‍ट को ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब पेस्‍ट को हाथों पर फैलाएं।
  • अब पेस्‍ट को थोड़ा सा ड्राई होने दें, लेकिन ध्यान दें, इसे ज्‍यादा ड्राई न करें।
  • ड्राई होने के बाद इस पेस्ट को बालों की ग्रोथ की दिशा में हटाएं।

गुलाब जल से बनी वैक्‍स

home made wax with rose water inside

सामग्री

  • गुलाब जल- 3 बड़े चम्मच
  • फिटकरी पाउडर- 1 चम्मच
  • तिल का तेल- 2-3 बूंद
  • कॉटन बॉल

बनाने का तरीका

  • एक बॉउल में फिटकरी पाउडर और गुलाबजल मिलाएं।
  • फिटकरी के पाउडर को गुलाबजल में पूरी तरह से घुलने दें।
  • फिर, गुलाबजल में एक कॉटन बॉल डुबोएं और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
  • इस परत को ड्राई हो जाने के बाद एक-एक करके दो और परतें लगाएं।
  • जब यह सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें और त्वचा पर तिल का तेल लगाएं।
  • सर्वोत्तम परिणाम के लिए हफ्ते में तीन बार यह दोहराएं।

हालांकि यह उपाय पूरी तरह से सेफ हैं, लेकिन हम आपको यहीं कहेंगे कि इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इसके अलावा आपको एक और बात का भी ध्‍यान रखना है कि इससे यह आपके बहुत ज्‍यादा हार्ड बालों को नहीं निकालता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP