नानी के बताए गए तरीके से लगाएंगी आंवला और रीठा, तो जल्द सफेद नहीं होंगे बाल

सफेद या ग्रे हेयर की समस्या आजकल हर उम्र के लोगों को हो रही है। ऐसे में आज हम आपको ग्रे हेयर की समस्या से राहत पाने के लिए नानी मां के देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे।  

 
home remedies for grey hair

बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई किसी न किसी चीज से परेशान हैं। स्ट्रेस, लाइफ स्टाइल, पॉल्युशन और खान-पान में बदलाव के कारण लोगों में तेजी से सफेद बालों की शिकायत बढ़ते जा रही है। बाल काले कम और सफेद ज्यादा हो रहे हैं। एक समय था जब 40 साल बाद जब लोगों को चालीसा लग जाता था, तब जाके बाल पकने की शिकायत होती थी। ऐसे में आजकल जब सभी को सफेद बालों की शिकायत हो रही है, तो क्यों न आप दादी-नानी के द्वारा अपनाएं देसी नुस्खे को फिर से अपनाएं और सफेद बालों की समस्या से राहत पाएँ।

सामग्री

  • आंवला
  • शिकाकाई
  • रीठा

कैसे करें आंवला, शिकाकाई और रीठा का उपयोग

grey hair

आप सबसे पहले रात में आंवला, शिकाकाई और रीठा को सिलबट्टे में एक कप पानी डालकर रात भर के लिए भिगोकर रखें। सिलबट्टे में आंवला, रीठा और शिकाकाई समेत दूसरे इंग्रीडिएंट्स को भिगोकर रखने से लोहे के सिलबट्टे का कालापन सभी सामग्री और पानी को काला करेगी। सिलबट्टे (सिलबट्टे की सफाई) में इन सामग्री को रखने से एक फायदा यह भी है, कि सिलबट्टे से निकलने वाले कालापन या कसाव में आयरन के गुण पाए जाते हैं। ये आयरन के गुण हमारे बालों के लिए बहुत हेल्दी माने गए हैं। इसके अलावा यह बालों को सफेद होने से बचाता है।

बालों में कैसे लगाएं

how to get rid of from grey hair

  • सिलबट्टे में रखे रीठा, आंवला और शिकाकाई जब दूसरी सुबह अच्छे से भीग जाए, तो सभी के बीज को निकालकर अलग कर लें और उसे मिक्सी में पीसकर मेहंदी की तरह चिकना पेस्ट बना लें।
  • इस चिकने पेस्ट को बालों में ब्रश की मदद से बालों में लगाना है।
  • बता दें कि इस पेस्ट का रंग काला होता है और इसे डायरेक्ट हाथों में छूने से नाखून और उंगलियां काली पड़ सकती है, इसलिए पहले हाथों में ग्लव्स पहन लें।
  • इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं।
  • बालों में इस पेस्ट को लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें।
  • आप चाहें तो सैंम्पू के अलावा रीठा के पानी से भी बालों को धो सकते हैं।

नोट:- बता दें कि इस तरीके और सामग्री की मदद से आपके बाल जल्दी सफेद नहीं होंगे, लेकिन इसका उपयोग आपको हफ्ते में एक बार जरूर करना है वह भी काफी समय तक, एक या दो महीने इस्तेमाल कर छोड़ने से कोई लाभ नहीं होगा। कोई भी घरेलू नुस्खा जल्द असर नहीं करता है, इसलिए इंस्टेंट रिजल्ट की उम्मीद इस प्रक्रिया और सामग्री से न करें।

इसे भी पढ़ें : हेयर ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से करें शिकाकाई का इस्तेमाल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP