herzindagi
Reetha hair oil tips

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें रीठा

रीठा बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप भी इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-13, 14:40 IST

बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हम अलग-अलग तरीके ट्राई करते हैं। कई बार हम मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनसे भी बालों की ग्रोथ नहीं बढ़ती। इसी वजह से ज्यादातर लड़कियां परेशान रहती हैं। इसकी वजह से बाल और ज्यादा झड़ने शुरू हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि, दोमुंहे बालों के कारण भी ग्रोथ कम होती है।

अगर आपके भी बालों की ग्रोथ अच्छे से नहीं हो रही है तो इसके लिए आप रीठा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं जिसकी मदद से बालों से जुड़ी समस्या खत्म होती है। चलिए आपको बताते हैं कैसे आप रीठा का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से कर सकती हैं।

रीठा से बनाएं शैंपू

Shampooo reetha

रीठा से आप घर पर ही शैंपू बना सकती हैं। जिससे आप हफ्ते में 2-3 बालों को साफ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको रात में गर्म पानी रीठा भिगो लेना है। इसका बाद इसकी गुठली निकालकर इसे साफ करें। फिर इसे अच्छे से मैश करें। इसके बाद इस मिश्रण को गीले बालों में लगाएं और मसाज करें। इसके बाद पानी से बालों को साफ कर लें। आपके बालों की समस्या कुछ ही महीनों में दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों का बेस्‍ट इलाज है रीठा, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

रीठा हेयर मास्‍क बनाएं

Reetha hair mask

अगर आपके बाल कमजोर हो गए हैं, तो ऐसे में आप हेयर मास्क (बालों की ग्रोथ के लिए हेयर मास्क) को भी अपने बालों में लगा सकती हैं। इसके लिए रीठा के साथ आंवला और शिकाकाई मिलाएं। इसके बाद तीनों चीजों को गर्म पानी में पूरी रात छोड़ दें। आप चाहे तो मार्केट में मिलने वाले पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अब इसका पेस्ट तैयार करें। इसे अपने बालों में अप्लाई करें। इसे करीब 30 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। फिर पानी से बालों को साफ कर लें।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

बालों में लगाएं रीठा का तेल

Hair oil use

बालों में तेल मालिश जरूर करनी चाहिए। इससे बालों के स्कैल्प मजबूत रहते हैं, साथ ही बालों की ग्रोथ भी काफी अच्छी हो जाती है। आप रीठा के तेल का इस्तेमाल (डैंड्रफ की समस्या के लिए करें रीठा का इस्तेमाल) बालों की ग्रोथ के लिए कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले रीठा और आंवला के टुकड़े को अच्छे से भुने। फिर इन्हें ठंडा कर लें और इसमें नारियल का तेल मिलाएं। अब आप रात के वक्त इस तेल का इस्तेमाल करें और बालों की चंपी करें। आपके बालों की ग्रोथ होनी दोबारा शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

बालों की ग्रोथ अच्छी करने के लिए आपको मार्केट के प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घरेलू तरीकों से भी बालों को बेहतर बना सकती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व टेस्ट जरूर करना है। सबकी बालों का टेक्चर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।