herzindagi
home remedy for dandruff problem

डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए बालों में इस तरह करें रीठा का इस्तेमाल

बालों की समस्या का सबसे असरदार और अचूक उपाय है रीठा। आप इसके उपयोग से डैंड्रफ की परेशानी को दूर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-26, 17:23 IST

क्या आपको भी लगता है कि डैंड्रफ की समस्या केवल सर्दियों के दौरान ही होती है। ऐसा नहीं है। हां यह कहा जा सकता है कि ठंड के मौसम में यह परेशानी बढ़ जाती है। मार्केट में आपको कई एंटी-डैंड्रफ शैंपू मिल जाएंगे। क्या इनके इस्तेमाल से भी आपके सिर सफेद ही नजर आता है। डैंड्रफ देखने में बेहद बेकार लगती है। कई बार तो रूसी कपड़ों पर भी लग जाती है, जो शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।

आजकल बालों के लिए बाजार में न जाने कितने ट्रीटमेंट मौजूद हैं, लेकिन यह कुछ समय के लिए ही असरदार होते हैं। पुराने जमाने में बालों को नेचुरल चीजों की मदद से हेल्दी रखा जाता था। बालों को धोने के लिए आजकल बाजार में कई शैंपू मिलने लगे हैं, लेकिन नेचुरल चीजें बालों को ज्यादा फायदा पहुंचाती हैं। अगर आपके सिर में रूसी है तो आप इसके लिए रीठा का उपयोग कर सकती हैं। चलिए जानते हैं रीठा के फायदे से लेकर डैंड्रफ न होने के लिए क्या करें।

डैंड्रफ के लिए उपाय

tips to use reetha for dandruff

आवश्यक सामग्री

  • रीठा पाउडर
  • गुनगुना पानी

क्या करें?

  • रीठा में बीज होते हैं। इसलिए सबसे पहले बीज को हटा लें।
  • अब रीठा के छिलके को मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
  • एक बर्तन में पानी को गुनगुना कर लें।
  • अब इस पानी में 2-3 चम्मच रीठा का पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लें।
  • अब इस पानी से दोबारा बालों को वॉश कर लें।
  • रीठा में बेहद झाग होता है। इसलिए जब आप इससे बाल धोएंगी तो आपको दोबारा अच्छे से वॉश करना होगा।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस पानी बाल धोएं और डैंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:घी के इस्तेमाल से कम हो सकती है डैंड्रफ की समस्या, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे

रीठा के फायदे

benefits of reetha

  • अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं तो आप रीठा का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों की रीग्रोथ में मदद करता है। (रीठा के फायदे)
  • अगर बाजार में मिलने वाले शैंपू से आपके बाल खराब होने लगे हैं तो आप रीठा से अपने बालों को वॉश कर सकती हैं। पुराने समय से ही रीठा का इस्तेमाल बाल धोने के लिए किया जाता है।
  • अगर आपके सिर से जूं भागने का नाम नहीं ले रही है तो ऐसे में रीठा फायदेमंद होगा।

डैंड्रफ को होने से कैसे रोकें?

how to prevent dandruff

  • क्या आपको गर्म पानी से नहाना अच्छा लगता है? अब आप सोच रहे होंगे भला सर्दी में ठंडे पानी से कौन ही नहाता होगा,लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि
  • गर्म पानी से बालों को बेहद नुकसान होता है। बाल न केवल बेजान हो जाते हैं, बल्कि रूसी भी होने लगती है।
  • स्कैल्प को हमेशा साफ रखें। गंदा स्कैल्प से डैंड्रफ की समस्या के साथ-साथ इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।
  • अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखें। आपको जिंक और बी- विटामिन से भरपूर चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
  • अगर आपका स्कैल्प ऑयली है तो आपको अपने बालों को सही तरीके से वॉश करना चाहिए। हफ्ते में कम से कम 3 बार बाल जरूर धोएं।
  • क्या आपकी मम्मी भी आपसे हमेशा यह कहती है कि बालों में तेल लगाओ। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयलिंग करने से बाल अच्छे रहते हैं। आपको हॉट ऑयल मसाज करनी चाहिए।

नोट: आर्टिकल में बताया गया यह नुस्खा निजी अनुभव पर आधारित है। बालों में किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।