झड़ते बालों का बेस्‍ट इलाज है रीठा, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो रीठा का सही इस्‍तेमाल करने का तरीका जानकर समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। 

hair fall remedy reetha

क्या आपके बाल झड़ रहे हैं? क्या आप अपने बालों को शैंपू और कंघी करने से डरते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि कंघी में इतने सारे बाल पीछे रह जाएंगे? क्या आपको अपने बालों को कपड़ों पर देखकर शर्मिंदगी महसूस होती हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको एक ऐसा नेचुरल उपाय बता रहे हैं, जिसकी मदद से बालों का झड़ना कम हो जाएगा। लेकिन सबसे पहले बालों के झड़ने के कारणों के बारे में जान लेते हैं।

बालों के झड़ने की समस्‍या डैंड्रफ, लंबी बीमारी, अपर्याप्त आहार, तनाव, वंशानुगत कारक, अनहेल्‍दी डाइट, बालों की सही देखभाल न करने और खराब पानी और केमिकल्‍स युक्त शैंपू या कंडीशन के इस्‍तेमाल से होती है। फिर, बदलते मौसम के कारण भी बाल झड़ते हैं और विशेष रूप से यह वर्ष का वह समय जब बहुत सारे लोग बालों के झड़ने की समस्‍या से परेशान रहते हैं। इसलिए बालों की देखभाल करना महत्वपूर्ण है।

बालों के झड़ने के इलाज के लिए प्राकृतिक अवयवों का उपयोग करने से बेहतर और क्या हो सकता है? बालों के झड़ने को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे पुराने नुस्‍खे में रीठा शामिल है। यह आपके बालों की सभी समस्याओं को हल करने का सबसे अच्छा उपाय है। यह बालों के लिए अद्भुत तरीके से काम करता हैं। यह न केवल बालों के झड़ने के सिद्ध उपचारों में से एक है, बल्कि बालों के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी आपकी मदद करेगा।

यह बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देगा और इसके रेगुलर इस्‍तेमाल से आपको लंबे और घने बाल पाने में मदद मिलेगी। तो, अब आपको बालों की ग्रोथ के लिए कृत्रिम उत्पादों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, आप रीठे का जादुई इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आइए बालों में इसका इस्‍तेमाल करने का सही तरीका जान लेते हैं।

hair fall remedy soap nuts

सामग्री

  • पानी- 2 कप
  • रीठा- थोड़े से

विधि

  • 2 कप गर्म पानी में रीठे को रात भर के लिए भिगो दें।
  • अगली सुबह, उन्हें उसी पानी में 15-20 मिनट तक उबालें।
  • अब इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें और फिर घोल को छान लें।
  • अपने बालों को पानी से धो लें।
  • फिर बालों पर रीठा-पानी डालें।
  • 5-10 मिनट तक इनसे मसाज करें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
  • प्रक्रिया को दोहराएं।
  • आप पाएंगे कि घोल में थोड़ा झाग बनने लगा है।
  • इस स्‍टेज पर, फिर से पानी से धो लें।
  • प्रक्रिया को हर दूसरे दिन दोहराएं।

रीठा ही क्यों?

reetha homemade remedy

  • रीठा एक आयुर्वेदिक सामग्री है जिसका उपयोग महिलाएं सालों से प्राकृतिक शैंपू के रूप में करती हैं।
  • रीठा बालों के विकास के लिए सबसे अच्छे आयुर्वेद उपचारों में से एक है।
  • यह बनावट में सुधार करता है, बालों में वैल्‍यू लाता है और उन्हें अच्छी तरह से साफ करता है।
  • इसके रेगुलर इस्‍तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है।

इस उपाय को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। यह वास्तव में बालों के झड़ने के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। यह उपाय पूरी तरह से प्राकृतिक है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। कोई भी समस्‍या होने पर इसे तुरंत बंद कर दें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिदंगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP