Hair Growth Tips: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए ये 2 घरेलू नुस्‍खे ट्राई करें

अगर आप भी लंबे बालों की चाह रखती हैं तो इस आर्टिकल में दिए नुस्‍खों से आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकती है।

hair growth beauty main

हर महिला लंबे और घने बालों की कामना करती है क्‍योंकि लंबे और सिल्‍की बाल महिलाओं के व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं और आपको अधिक आकर्षक बनाते हैं। हालांकि सभी को लंबे बालों का आशीर्वाद नहीं मिलता हैं। जी हां आजकल के लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के चलते आज हर कोई बालों के झड़ने से परेशान है, और लंबे बालों की चाह एक सपना बनकर रह गया है। लेकिन लंबे बाल पाना असंभव नहीं है। आप थोड़ी मेहनत करके अपने इस सपने को पूरा कर सकती हैं। अगर आप भी लंबे बालों की चाह रखती हैं तो इस आर्टिकल में दिए नुस्‍खों से आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकती है। खासतौर महिलाएं अगर बालों को लंबा करने के साथ-साथ सिल्‍की और शाइनी भी चाहती हैं तो इससे बेहतर और आसान उपाय आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है। आइए जानें कौन सा है ये नुस्‍खा और इसे कैसे इस्‍तेमाल करना है।

इसे जरूर पढ़ें: बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल

hair growth beauty onion inside

उपाय नंबर-1

  • दो प्‍याज को कद्दूस करके उसका रस निकाल लें।
  • फिर प्‍याज के रस में कॉटन बॉल डुबोएं और अपने स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
  • इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर माइल्‍ड शैम्‍पू से बालों को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 1 बार करें।
  • कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
hair growth beauty aloe vera inside

उपाय नंबर-2

  • सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती में से गूदा निकालें।
  • फिर इसे अपने बालों में रगड़ें।
  • कुछ देर सर्कुलर मोशन में मसाज करते रहें।
  • सुनिश्चित करें कि ऐसा करने से पहले आपके बाल पहले से साफ हो।
  • फिर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15 मिनट के बाद अपने बालों को पानी से धो लें।
  • इस उपाय से ना केवल आपके बाल तेजी से बढ़ते है बल्कि सॉफ्ट और सिल्‍की भी हो जाते हैं।
  • इस उपाय को भी हफ्ते में 1 बार जरूर करें।

एलोवेेेेरा और प्‍याज कैसे काम करता है?

बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने से रोकने के लिए एलोवेरा बहुत उपयोगी घरेलू उपाय है। यह बालों और स्‍कैल्‍प के पीएच लेवल बैलेंस करने में एक उत्कृष्ट भूमिका निभाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजायम होते है, जो बालों की जड़ों को हेल्‍दी बनाकर बालों को बढ़ने में हेेेल्‍‍‍प करते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं।


प्याज में सल्फर बहुत अधिक मात्रा में होती है जो बालों के फॉलिकल्‍स में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है, बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों के झड़ने को रोकता है। अगर आप ऐसे घने, हेल्‍दी और चमकदार बाल चाहते हैं, तो आप प्याज के रस का उपयोग कर सकते हैं। एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर, प्याज बालों को झड़ने से बचाता है।

लेकिन इस्‍तेमाल से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। बालों की देखभाल से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP