हर महिला लंबे और घने बालों की कामना करती है क्योंकि लंबे और सिल्की बाल महिलाओं के व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं और आपको अधिक आकर्षक बनाते हैं। हालांकि सभी को लंबे बालों का आशीर्वाद नहीं मिलता हैं। जी हां आजकल के लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के चलते आज हर कोई बालों के झड़ने से परेशान है, और लंबे बालों की चाह एक सपना बनकर रह गया है। लेकिन लंबे बाल पाना असंभव नहीं है। आप थोड़ी मेहनत करके अपने इस सपने को पूरा कर सकती हैं। अगर आप भी लंबे बालों की चाह रखती हैं तो इस आर्टिकल में दिए नुस्खों से आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकती है। खासतौर महिलाएं अगर बालों को लंबा करने के साथ-साथ सिल्की और शाइनी भी चाहती हैं तो इससे बेहतर और आसान उपाय आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता है। आइए जानें कौन सा है ये नुस्खा और इसे कैसे इस्तेमाल करना है।
इसे जरूर पढ़ें: बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल
इसे जरूर पढ़ें: बालों में नई चमक और volume लाएं ये घरेलू नुस्खे
बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने से रोकने के लिए एलोवेरा बहुत उपयोगी घरेलू उपाय है। यह बालों और स्कैल्प के पीएच लेवल बैलेंस करने में एक उत्कृष्ट भूमिका निभाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजायम होते है, जो बालों की जड़ों को हेल्दी बनाकर बालों को बढ़ने में हेेेल्प करते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं।
प्याज में सल्फर बहुत अधिक मात्रा में होती है जो बालों के फॉलिकल्स में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है, बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों के झड़ने को रोकता है। अगर आप ऐसे घने, हेल्दी और चमकदार बाल चाहते हैं, तो आप प्याज के रस का उपयोग कर सकते हैं। एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर, प्याज बालों को झड़ने से बचाता है।
लेकिन इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। बालों की देखभाल से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।