बदलते मौसम और धूप के कारण हमारे बाल प्रदूषण की संपर्क में आकर रुखे और बेजान होने लगते हैं। जिसके लिए महिलाएं कई तरह के नुस्खे अपनाती हैं। वह बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए पार्लर से ट्रीटमेंट लेती हैं, कभी दादी और नानी के नुस्खे पर भरोसा करके बालों को झड़ने से रोकती हैं ताकि बाल लंबे और घने हो सके।
इसके लिए आप घर पर तैयार करें हेयर मास्क। जिसको लगाने से आपके बाल भी रुखे और बेजान नहीं होंगे साथ ही अच्छी ग्रोथ करेंगे। चलिए बताते हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका।
नारियल तेल से चंपी कराना हर किसी को पसंद होता है। आप इसका हेयर मास्क भी बनाकर बालों में लगा सकती हैं। जिससे आपकी बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।
टिप्स: इस हेयर मास्क आप हफ्ते में एक बार ही अप्लाई करें।
एप्पल साइडर विनेगर जिनता स्किन के लिए अच्छा होता है। उतना ही अच्छा बालों के लिए भी है। इसको लगाने से बालों की चमक बरकरार रहती है साथ उनकी ग्रोथ भी अच्छी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: इन होममेड हेयर मास्क से आप भी बढ़ा सकती हैं बालों की शाइन
टिप्स: इस हेयर मास्क को हर दो हफ्ते बाद बालों में अप्लाई करें।
तिल का तेल सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही अच्छा नहीं होता बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके साथ ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से उनकी चमक भी बरकरार रहती है।
टिप्स: इसे आप हफ्ते में एक बार ही अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें: DIY Hair Mask: बालों को बनाना है खूबसूरत तो इस एक चीज से बनाएं 5 हेयर मास्क
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।