इन होममेड हेयर मास्क से आप भी बढ़ा सकती हैं बालों की शाइन

अगर आप बालों में प्राकृतिक चमक कायम करना चाहती हैं तो यहां बताए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

homemade hair mask for shiny hair

रोजाना की तेज धूप, मौसम में बदलाव, तनाव और प्रदूषण के संपर्क में आने से हमारे बाल अक्सर रूखे और बेजान नज़र आने लगते हैं। खासतौर पर लड़कियां अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। लड़कियां कभी बालों की चमक के लिए पार्लर ट्रीटमेंट्स लेती हैं तो कभी दादी और नानी के नुस्खों पर भरोसा करते हुए घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल बालों की चमक बढ़ाने के लिए करती हैं।

पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स से बालों की चमक थोड़ी देर के लिए भले भी बढ़ जाए लेकिन ये लम्बे समय तक कायम नहीं रह पाती है। इसलिए होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल आपके बालों की शाइन बढ़ाने के लिए एक कारगर नुस्खा साबित हो सकता है। घर में आसानी से उपलब्ध होने वाले कुछ उत्पादों से हेयर मास्क तैयार किए जा सकते हैं और बालों की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट मोनिका राणा से जानें होममेड हेयर मास्क बनाने के तरीकों के बारे में।

बालों के बेजान होने के कारण

reason for dry hair

बाल कई अलग कारणों से रूखे और बेजान होने लगते हैं जैसे धूल और धूप की वजह से, गर्म पानी से नहाना, अत्यधिक शैंपू करना, अधिक स्टाइल करना, सल्फेट्स और अल्कोहल युक्त गलत उत्पादों का उपयोग करना, बालों में अलग-अलग कलर का इस्तेमाल करना और बालों के साथ कई तरह के प्रयोग करना जैसे कई कारणों की वजह से बाल ड्राई होने लगते हैं। इसके अलावा बालों में गलत तरीके से कंघी या ब्रश का इस्तेमाल भी बालों को बेजान बना सकता है। इसके लिए बालों से जुड़ी एक सामान्य दिनचर्या को फॉलो करना ठीक होता है जैसे अपने बालों को एक उपयुक्त शैम्पू से धोना, बालों में धीरे से कंघी करना,धूप में बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ या टोपी से ढकना शामिल है। इसके साथ -साथ अच्छे बालों के लिए पोषण युक्त भोजन करना भी शामिल है। बालों को बेजान होने से बचाने और रूखे बालों में शाइन लाने के लिए यहां बताए गए हेयर मास्क का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: बालों में तिल का तेल लगाने का सही तरीका जानें

बालों की शाइन के लिए एलोवेरा हेयर मास्क

आवश्यक सामग्री

  • एलोवेरा जेल -3 चम्मच
  • दही - 2 चम्मच
  • शहद -1 चम्मच
  • ऑलिव ऑयल- 1 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

hair mask alovera

  • सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं और हेयर मास्क तैयार करें।
  • बालों को अच्छी तरह से सुलझाकर दो बराबर भागों में बांटें।
  • हेयर मास्क को बालों की स्कैल्प से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह से लगाएं।
  • इस हेयर मास्क से स्कैल्प पर 10 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें।
  • कम से कम आधे घंटे के लिए हेयर मास्क बालों में लगा हुआ छोड़ दें और बालों को शॉवर कैप से ढकें।
  • आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें। बालों को धोते समय शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
  • इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार अप्लाई करें।

हेयर मास्क के फायदे :इस हेयर मास्क में इस्तेमाल किया गया दही बालों को नमी प्रदान करके डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है। एलोवेरा(बालों में एलोवेरा के इस्तेमाल के तरीके)बालों की प्राकृतिक चमक को बहाल करने में मदद करता है और शहद बालों में चमक लाता है।


नारियल तेल और केले का हेयर मास्क

hair mask banana

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ केला -1
  • नारियल तेल -4 चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को टुकड़ों में काटकर पेस्ट बनाएं।
  • केले के पेस्ट में नारियल तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।
  • बालों के रूट्स से टिप्स तक ये हेयर मास्क अच्छी तरह से अप्लाई करें।
  • कम से कम आधे घंटे तक हेयर मास्क लगाए रखें और फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें।

हेयर मास्क के फायदे: यह मास्क आपके बेजान बालों को पोषण प्रदान करके बालों में चमक लाता है। बालों में नमी बनाए रखता है और बालों का झड़ना भी काफी हद तक कम करता है।

इन हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों में चमक लाने के साथ बालों को मजबूती भी प्रदान करता है। लेकिन सबके बाल अलग प्रकृति के होते हैं इसलिए किसी भी नए प्रयोग को करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें।

इसे जरूर पढ़ें:लंबे और स्मूथ हेयर के लिए ट्राई करें केले से बना ये हेयर मास्क

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:shutterstock and freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP