क्या आप रूखे बालों से परेशान हैं? क्या आपके बालों की समय के अनुरूप ग्रोथ नहीं हो रही है ? इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट, शैंपू इस्तेमाल कर चुकी हैं लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा? तो अब आप परेशान ना हों, क्योंकि आज हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से केले और एलोवेरा जेल से बने एक ऐसे होममेड हेयर मास्क की विधि लेकर आए हैं, जिसे हफ्ते में 2 बार लगाने से आपके बाल स्मूथ सिल्की और शाइनी नजर आने लगेंगे। इस मौसम में वैसे भी कई महिलाओं को बाल टूटने और पतले बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है।
अगर आप कुछ सस्ते और उपयोगी उपाय की तलाश कर रही हैं, तो केला और एलोवेरा से बना ये हेयर मास्क आपके लिए है क्योंकि इस हेयर मास्क को घर पर बनाना बहुत सस्ता और उपयोगी है। आपको बता दें कि केला बालों से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है जैसे स्कैल्प में ज्यादा खुजली होना या डैंड्रफ की समस्या। तो चलिए जानते हैं केला और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क आप कैसे बना सकती हैं।
केला फल होने के साथ एक तरह का नेचुरल कंडीशनर भी होता है जिसे बालों में लगाने के बाद बाल स्मूथ हो जाते हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं और आप लंबे बाल पाने की ख्वाहिश रखती हैं, तो केले का ये हेयर मास्क आपके लिए अच्छा साबित सकता है क्योंकि यह बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद फाइबर और पोषक तत्व, बालों में प्राकृतिक लोच लाने के साथ-साथ दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाते हैं। एंटी-फंगल और कई तरह के विटामिन बालों को टूटने से बचाते हैं और बालों की प्राकृतिक चमक भी लौटा देते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- मानसून सीजन में नमी से हो गए हैं स्कैल्प में डैंड्रफ पैचेज़, तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं
एलोवेरा सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है, क्योंकि एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा, ये एंटीऑक्सीडेंट बालों को सही मायने में नमी प्रदान करते हैं और कई स्किन और हेयर इन्फेक्शन से भी बचाने का काम करते हैं। साथ ही, यह स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। एलोवेरा बालों को मॉइस्चराइज कर सॉफ्ट और खूबसूरत बनाने में काफी मददगार होता है।
नींबू के भी कई फायदे हैं, यह बालों और स्कैल्प की कई तरह की प्रॉब्लम्स को दूर कर देता है क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन-सीस्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही नींबू में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को खत्म कर बालों को स्वस्थ बनाते हैं। लेकिन कई लोगों को नींबू लगाने से एलर्जी होती है इसलिए आप इसे अवॉइड भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-कंडीशनर लगाने से कर्ली हेयर की इन प्रॉब्लम्स से मिलती है निजात
आपको बता दें कि केला और एलोवेरा का यह हेयर मास्क पूरी से प्राकृतिक है और इसे बालों पर लगाने का कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है लेकिन संवेदनशील त्वचा (स्कैल्प) और बालों पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।