herzindagi
honey  remove  acne

Expert Tips: शहद का इस्तेमाल कर कैसे चेहरे से हटाएं मुंहासे

ड्राई स्किन है और मुंहासों की समस्या से परेशान हैं, तो एक बार शहद का इस्तेमाल करके देखें। ब्&zwj;यूटी एक्&zwj;सपर्ट से जानें इसका उपयोग करने का सही तरीका।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2021-07-13, 11:14 IST

साफ-सुथरा और बेदाग चेहरा पाना तो हर कोई चाहता है। खासतौर पर महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती रहती हैं। इन सब के बावजूद कभी न कभी मुंहासों की समस्या का सामना सभी को करना पड़ जाता है। हालांकि, मुंहासों की दिक्‍कत अधिकांश ऑयली स्किन वाली महिलाओं को झेलनी पड़ती है। मगर ऐसा नहीं है कि ड्राई स्किन वाली महिलाएं मुंहासों से बच जाती हैं।

इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि ड्राई स्किन पर यदि मुंहासे हो जाएं, तो उससे निजात पाने के लिए क्या किया जा सकता है? पूनम जी कहती हैं, 'अगर त्वचा को ठीक से साफ न किया जाए, तो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपने लग जाते हैं। ऐसे में मुंहासे की समस्या का सामना करना पड़ता है, फिर चाहे त्वचा ऑयली हो या ड्राई।'

मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। मगर आप यदि कोई नेचुरल तरीका तलाश रही हैं, तो पूनम शहद का इस्तेमाल करने का सलूशन बताती हैं। पूनम कहती हैं, 'शहद में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी होती है और यह एंटी-बैक्‍टीरियल होता है। इसे डायरेक्ट त्वचा पर लगाया जा सकता है, मगर जब बात मुंहासों से छुटकारा पाने की हो तो आपको शहद को किसी अन्य सामग्री के साथ डायल्यूट करके इसका प्रयोग करना चाहिए। इससे यह अधिक प्रभावशाली हो जाता है।'

पूनम शहद का मुंहासे पर इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं 'नीम जेल'

honey  for  breakouts

1. शहद और हल्दी पाउडर

सामग्री

  • चुटकी भर हल्दी पाउडर
  • 2 ड्रॉप्स शहद

विधि

  • अपनी हथेली में चुटकी भर हल्दी पाउडर लें और उसमें 2 बूंद शहद की मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को हल्की मसाज के साथ मुंहासों पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा वॉश कर लें।
  • आप इस प्रक्रिया को नियमित रूप से अपनाती हैं, तो आपको बेहतर रिजल्‍ट्स देखने को मिल सकते हैं।

फायदा- शहद के साथ हल्दी का प्रयोग करने से मुंहासे की समस्या तेजी से ठीक हो सकती है, क्योंकि हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इतना ही नहीं, हल्दी से मुंहासे के जिद्दी दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: मुंहासे के दाग दूर करेंगे ये 5 नुस्‍खे

honey  for  acne  by  expert

2. शहद और बेसन

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में बेसन, शहद और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं।
  • जब यह सूख जाए तो पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • चेहरे पर अगर पिंपल हैं तो इस मिश्रण को लगाने के बाद चेहरे को रगड़ना नहीं है, वहीं अगर पिंपल नहीं हैं और केवल पिंपल के दाग हैं तो आप इस मिश्रण से चेहरे की हल्की मसाज करें।

फायदा- बेसन त्वचा में मुंहासे की समस्या को बढ़ने से रोकता है। यह स्किन पोर्स को खोल कर त्वचा को डीप क्लीन करता है। इतना ही नहीं, बेसन डेड स्किन को रिमूव(डेड स्किन से छुटकारा पाने के टिप्‍स)करने का भी एक अच्छा नेचुरल उपाय है। वहीं शहद त्वचा की नमी और पीएच बैलेंस को बनाए रखता है और मुंहासे की सूजन को कम करता है।

honey  treat  acne

3. एलोवेरा जेल और शहद

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 2-3 बूंद शहद

विधि

  • एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें शहद की कुछ बूंदें डालें।
  • अब इस मिश्रण से प्रभावित स्थान पर हल्की मसाज करें।
  • 2 मिनट मसाज करने के बाद 15 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब चेहरे को वॉश कर लें। इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दिन में दो बार दोहराएं।

फायदा- शहद में प्राकृतिक एमोलिएंट्स होते हैं। इससे त्वचा मुलायम हो जाती है। वहीं एलोवेरा जेल में भी एंटी-एक्ने गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा में पनप रहे बैक्टीरिया का खात्मा करता है और मुंहासों से छुटकारा दिलाता है।


नोट- मुंहासे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शहद का इस्तेमाल(शहद के ब्‍यूटी हैक्‍स जानें)करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।


यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।