सिलबट्टा या सिल लोढ़ा पुराने समय में सभी घरों में आसानी से मिल जाता था। मिक्सर जार के पहले सिल बट्टा का उपयोग किचन में किसी भी चीज को कूटने और पीसने के लिए किया जाता था। आज भी गांव और बहुत से घरों में सिल बट्टा देखने को मिल जाएगा। सिल बट्टे में पिसी हुई चीज का स्वाद और सुगंध मिक्सी से कई गुना ज्यादा बेहतर होता है। सिलबट्टा में पिसी हुई चटनी के स्वाद की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती। भले ही सिल बट्टे में किसी भी चीज को पीसने में एक्स्ट्रा मेहनत लगता है, लेकिन पीसने के बाद जो स्वाद खाने में मिलता है वो हमें मिक्सी में पिसी हुई चटनी या किसी भी चीज में नहीं मिल सकता।
पहले के जमाने में और आज भी बहुत जगह की शादियों में सिल बट्टे का उपयोग हल्दी पिसने से लेकर सात फेरे की रस्म तक, इस्तेमाल किया जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सिल बट्टे को मां लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है, इसलिए इसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दीपावली के अवसर पर घरों में हर छोटी-छोटी चीजों की साफ-सफाई होती है। बहुत से लोग इसका नियमित रूप से उपयोग नहीं करते हैं इसलिए दिपावली में इसकी सफाई करना भूल जाते हैं। बता दें कि इसकी सफाई भी दिवाली में बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको सिल बट्टे की सफाई करने के कुछ तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से सफाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Hacks: 1 चम्मच बेकिंग सोडा से चमक जाएगी किचन स्लैब, जानें कैसे
इसे भी पढ़ें: Microwave की बदबू दूर करने के लिए लें इन टिप्स की मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।