herzindagi
microwave cleaning

Microwave की बदबू दूर करने के लिए लें इन टिप्स की मदद

कई लोग अपने घर में रखें माइक्रोवेव की बदबू से परेशान होते हैं। आज हम उन लोगों के लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए है। इसकी मदद से आप आसानी से बदबू से छुटकारा पा सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-10-05, 11:57 IST

माइक्रोवेव सभी के घर में होता है। हालांकि अगर माइक्रोवेव की सफाई अच्छे तरीके से ना किया जाएं तो यह धीरे- धीरे खराब होने लगता है। इतना ही नहीं, कई लोगों के माइक्रोवेव से अजीब सी बदबू भी आने लगती है। ऐसे में अगर आप भी इन चीजों से परेशान है तो हम आपको बताएगे कि कैसे आप अपने घर में रखें माइक्रोवेव की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। 

नींबू का करें उपयोग

नींबू की मदद से आप किसी भी चीज को आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक छोटे कटोरे में 4 छोटे चम्मच नींबू का रस और 1 कप पानी लेना होगा। इसके बाद इसे माइक्रोवेव में गर्म करने के लिए रख दें। गर्म होने के बाद पानी के माइक्रोवेव में ही ठंडा होने दें। इसकी खूसबू से माइक्रोवेव में से आनी वाली बदबू गायब हो जाएगी। 

कॉफी का करें उपयोग

माइक्रोवेव की सही से सफाई करने के लिए आप चाहे तो कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पीसी हुई कॉफी और पानी को मिलाना होगा। इसके बाद इसे 5 मिनट तक माइक्रोवेव में गर्म करना होगा। ऐसे में यह ना केवल माइक्रोवेव की बदबू को दूर करेगा, बल्कि आपके माइक्रोवेव को ताज़ा कॉफी की तरह महका भी देगा। (चुटकियों में चमक उठेगा आपका माइक्रोवेव)

इसे जरूर पढ़ें- केक से लेकर यम्मी कुकीज तक अब होंगी पलक झपकते ही तैयार और बिजली का बिल भी आएगा कम

लौंग का करें उपयोग

how to get a bad smell out of a microwave

लौंग की खूसबू काफी खास होती है। ऐसे में यह बदबू को मिनटों में गायब कर सकती हैं। रात भर माइक्रोवेव में एक कटोरी में लौंग रखें। ऐसा करने से ही 12 घंटो के बाद ही आपके माइक्रोवेव से सही खूसबू आने लगेगी। लौंग रखते समय ध्यान देना है कि माइक्रोवेव का दरवाजा अच्छे से बंद हुआ है या नहीं। माइक्रोवेव बंद रहेगा तब ही इसकी बदबू गायब हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- घर के बन जाएंगे आप भी मास्टरशेफ, जब एलजी के इन माइक्रोवेव ओवन के जरिए बनाएंगे स्वादिष्ट भोजन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:  social media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।