herzindagi
image

आप भी चेहरे पर कर रहीं हैं कॉफी का इस्तेमाल, तो जरूर जान लें एक्सपर्ट की ये बात

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अगर आप भी कॉफी का इस्तेमाल करती हैं, तो एक बार एक्सपर्ट के बताएं इन जरूरी पॉइंट्स को जरूर ध्यान दें. ताकि इससे आपको कोई परेशानी ना हो।
Editorial
Updated:- 2025-02-10, 19:45 IST

अधिकतर लड़कियां चेहरे पर कॉफी का इस्तेमाल करती हैं. फेस को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए लड़किया कॉफी से फेस पैक और स्क्रब भी बनती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं, चेहरे के लिए कॉफी का इस्तेमाल करना सही हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है कि कॉफी चेहरे के लिए सही है या नहीं, तो आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे कि कॉफी का इस्तेमाल चेहरे को फायदा पहुंचता है या नुकसान। आइए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है।

ब्यूटी एक्सपर्ट ने कही ये बात

ब्यूटी एक्सपर्ट रितेश वर्मा के मुताबिक ऐसी कई लड़कियां हैं, जो चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए और डेड स्किन से राहत पाने के लिए कॉफी का उपयोग करती है, लेकिन कॉफी में मौजूद कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ता है, जिससे चेहरे पर पिम्पल्स, रैशेज और इर्रिटेशन की प्रॉब्लम हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी कॉफी को चेहरे पर लगाती हैं, तो इससे आपको स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है।

कॉफी के ज्यादा इस्तेमाल से बचे

coffee

यही नहीं एक्सपर्ट के मुताबिक कॉफी के ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे पर सूजन की समस्या भी हो सकती हैं, जिससे बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी कॉफी से फेस पैक या स्क्रब बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं, तो अब आपको इसका इस्तेमाल करना कम कर देना चाहिए, ताकि बाद में चेहरे पर होने वाली परेशानियों से आप राहत पा सके।

यह भी पढ़ें: डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स को कम कर सकती है यह चाय

कॉफी के बदले इन चीजों का करें इस्तेमाल

ब्यूटी एक्सपर्ट रितेश वर्मा ने आगे कहा कि अगर आप वाकई चेहरे को खूबसूरत बनाने और पिंपल्स से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप ऑर्गेनिक या फिर प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे प्रोडक्ट आपके चेहरे की गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं और आपको पिंपल्स से राहत दिलाने में मदद करते हैं, इसलिए आप कॉफी का इस्तेमाल करने के बजाए ऑर्गेनिक या फिर प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे रखें चेहरे को साफ

coffee scrub (2)

यह आपके चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. रितेश ने यह भी कहा कि अगर आप रोजाना दिन में 2 बार चेहरे को पानी से धो कर उस पर मॉइस्चराइजर या होममेड सीरम का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपको काफी फायदे मिल सकते हैं। ध्यान रहे आपको कॉफी से बने फेस पैक और स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, नहीं तो चेहरे पर दाग- धब्बे, पिम्पल्स जैसे प्रॉब्लम हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: कॉफी स्क्रब बनाते समय ये छोटी-छोटी गलतियां पहुंचा सकती हैं स्किन को नुकसान

आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।