Tanning Problem : मात्र 10 रुपए में पाएं कोहनी की टैनिंग से छुटकारा, एक्सपर्ट से लें टिप्स

Elbow Tanning : चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों को साफ रखना भी जरूरी होता है।

elbow tanning remedy

(Easy Way To Remove Elbow Darkness) महिलाएं अक्सर चेहरे का स्किन केयर करने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदती नजर आती हैं।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि जिस प्रकार चेहरे की देखभाल करना जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार से शरीर के बाकी अंगों को भी साफ रखना जरूरी होता है ।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि टमाटर और आलू कोहनी में मौजूद टैनिंग को कम करने में मदद करता है ।

आइए जानते हैं कि टमाटर और आलू कैसे है लाभदायक और क्या है इसके फायदे ।

expert on tanning

क्या है फायदे (Benefits Of Tomato And Potato for Tanning)

Benefits Of Tomato And Potato for Tanning

Recommended Video

  • टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है
  • इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल्सऔर विटामिन्स होते है जो कि त्वचा को पोषण देने में मदद करते है
  • ये पिगमेंटेशन को भी कम करने में बेहद असरदार होते है
  • आलू में भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते है
  • इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन से टैनिंग को कम करने में मदद करता है


कैसे करें इस्तेमाल (How To UseTomato And Potato for Tanning)

How To Use Tomato And Potato for Tanning
  • सबसे पहले टमाटर और आलू को मिक्सी में पीसकर उसका जूस बना लें
  • इसके बाद आप इस घोल को अपनी कोहनी पर लगा लें
  • इसपर टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से मसाज करें
  • कम से कम 5 से 10 मिनट तक इसी तरह से मसाज करते रहें
  • इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें
  • हफ्ते मेंकम से कम3 बार आप इसीतरह इस घोल को लगाते रहें
  • लगातार ऐसा करने से कुछ दिन बाद आपको कोहनी में मौजूद टैनिंग से राहत मिलेगी
कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP