herzindagi
remove neck tanning tips

Neck Tanning : घर में मौजूद इन चीजों से करें गर्दन की टैनिंग को कम, जानें एक्सपर्ट से

Tips To Reduce Neck Tanning : गर्दन में मौजूद टैनिंग को कम करने के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-08-24, 20:35 IST

(How To Reduce Neck Tanning At Home) गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या होना बेहद आम बात होती हैं। लेकिन इसका समय पर इलाज करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि अगर टैनिंग का इलाज लंबे समय तक न किया जाए तो ये स्किन को भद्दा भी बना सकती हैं।

आपको बता दें कि गर्दन की टैनिंग को कम करने के लिए आपको घरेलू नुस्खे को अपनाना चाहिए। ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू का कहना है कि अगर आप दही और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करें तो इस से राहत पा सकती हैं, जानें कैसे।

 expert on neck tanning

दही और कॉफी पाउडर के फायदे (Benefits of Curd And Coffee Powder)

Benefits of Curd And Coffee Powder

  • दही में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट टैनिंग को कम करने में बेहद असरदार होता है।
  • दही डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को भी घटाने में मदद करता है।
  • कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
  • कॉफी का इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।
  • साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें : अगर आपकी है ड्राई स्किन तो घर पर बने इन स्क्रब का करें इस्तेमाल

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use)

how to reduce neck tanning

  • थोड़ी सी मात्र में दही लें।
  • इसमें आप जरूरत अनुसार कॉफी पाउडर को डालें और अच्छे से मिला लें।
  • अच्छी तरह से इसका घोल बनाएं।
  • इस घोल को गर्दन में मौजूद टैनिंग पर लगा लें।

इसे भी पढ़ें : कैट आई के बजाय इस बार ट्राई करें आईलाइनर के ये डिजाइन

  • करीब 20 मिनट बाद आप इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • साथ ही आप हल्के गुनगुने पानी से गर्दन को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इस तरह दही और कॉफी पाउडर का पेस्ट आप कम से कम हफ्ते में 2 बार लगाएं। 

 

कोशिश करें कि आप समय रहते ही स्किनकेयर को ध्यान से और वक्त पर ही करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।