herzindagi
glowing skin tips by expert

Glowing Skin : चेहरा चमकेगा चांद जैसा, आप दिखेंगी अप्सरा

Benefits For Skin : कच्चा दूध और बादाम स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-29, 13:45 IST

(How To Apply Badam And Raw Milk For Glowing Skin)  हर दूसरी महिला चाहती है कि उनकी त्वचा हमेशा चमकदार और मुलायम ही रहे। इसके लिए वे तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद कर उन्हें ट्राई करती है।

लेकिन क्या आप जानती कि उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपकी स्किन को फायदा करने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है।

ब्यूटी और स्किन एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि बादाम और कच्चे दूध स्किन का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है।

आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि किस तरह से करें बादाम और कच्चे दूध का इस्तेमाल और क्या है इसके फायदे।

expert on badam and raw milk

बादाम और कच्चे दूध के फायदे (Benefits of Badam And Raw Milk)

Benefits of Badam And Raw Milk

  • बादाम में मौजूद ओमेगा- 3 फैटी एसिड होता है।
  • ओमेगा-3 फैटी एसिड स्किन में नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।
  • बादाम में मौजूद विटामिन-ई और विटामिन-ए स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है।
  • साथ ही आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को कम करने में भी बेहद लाभदायक होता है।

 

  • दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने में बेहद असरदार साबित होता है।
  • दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और विटामिन-डी होता है।
  • यह स्किन को अल्ट्रावायलेट किरणों से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें :  Hair Problem : बारिश के मौसम में बाल धोने के बाद हो जाते हैं ड्राई तो फॉलो करें ये एक्सपर्ट टिप्स

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Badam And Raw Milk)

how to use badam and raw milk

  • सबसे पहले तो बादाम को मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें और पाउडर बना लें।
  • इसके बाद बादाम के पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं।
  • आप चाहे तो इसमें काले तिल भी मिला सकती हैं।
  • काले तिल के छिलके त्वचा में स्क्रबिंग का काम करेंगे।
  • इसके बाद आप इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें :  चेहरे के अनचाहे तिलों से छुटकारा दिलाएगा टी ट्री ऑयल

  • करीब 20 मिनट बाद आप कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • इसके बाद आप चाहे तो बादाम रोगन तेल को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • बादाम रोगन तेल आपके चेहरे को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा।
  • आप करीब हफ्ते में 2 बार ये घरेलू नुस्खा अपना सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

 

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।