चेहरे के अनचाहे तिलों से छुटकारा दिलाएगा टी ट्री ऑयल

अगर आप अपनी स्किन पर मौजूद अनचाहे तिलों के कारण परेशान हैं तो ऐसे में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

tips for how to use tea tee oil for mole

स्किन पर तिल या मस्से होना आम बात है। इनके होने में कोई बुराई नहीं है। कभी-कभी चेहरे पर मौजूद एक-दो तिल आपकी खूबसूरती में चार-चांद भी लगाते है। लेकिन जब इनकी संख्या बहुत अधिक हो या फिर यह अनचाही जगह पर हो, तो महिला इसे हटाना ही पसंद करती हैं, क्योंकि वह उन्हें फ्लॉन्ट करने में कॉन्फिडेंट फील नहीं करता है। ऐसे में उन तिल व मस्सों को हटाने के लिए कुछ आसान व नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

expert riya vashist quote on tea tree oil uses

इन्हीं उपायों में से एक है टी ट्री ऑयल। सर्जिकल तरीके से तिल हटाना अक्सर महंगा होता है, ऐसे में आप टी ट्री ऑयल की मदद लें। इसका इस्तेमाल लंबे समय से स्किन के तिल व मस्सों को हटाने के लिए किया जाता रहा है। दरअसल, जब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो यह तिल को सुखा देता है, जिससे यह अपने आप गिर जाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि तिल को हटाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किस तरह किया जाए-

टी ट्री ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल

tea tree oil

इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें। अब आप एक कॉटन स्वैब लें ओर उसे टी ट्री ऑयल में डिप करें। अब इस तेल को केवल तिल या मस्से पर लगाएं। इसे सूखने दें। कुछ घंटों तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। आप चाहें तो इसे नाइट केयर रूटीन के दौरान स्किन को क्लीन करके लगाएं और फिर रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से स्किन को साफ कर लें।

इसे जरूर पढ़ें-Shahnaz Husain Tips: अनचाहे तिल व मस्सों से घरेलू नुस्खों की मदद से छुटकारा पाएं

अगर सेंसेटिव हो स्किन

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में टी ट्री ऑयल का सीधा इस्तेमाल करने से आपकी स्किन इरिटेट हो सकती है और आपको रेडनेस या जलन का अहसास हो सकता है। ऐसे में आप किसी कैरियर ऑयल या फिर मॉइश्चराइजर में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब आप इसे तिल पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अब रातभर के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें।

इन बातों का रखें ध्यान

tea tree oil uses

  • कभी भी तिल के अलावा, टी ट्री ऑयल को डायलूट किए बिना ना लगाएं। यह एसेंशियल ऑयल काफी तेज होता है और इससे स्किन में जलन हो सकती है।
  • जब भी टी ट्री ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें तो एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। टी ट्री ऑयल काफी स्ट्रॉन्ग होता है और कई महिलाओं को इससे स्किन में जलन व इरिटेशन हो सकती है। बेहतर होगा कि आप पहले अपने कान के पीछे के क्षेत्र पर थोड़ा सा तेल लगाएं और कुछ देर प्रतीक्षा करें। अगर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो आप इसे तिल या मस्सों पर लगा सकते हैं।
  • टी ट्री ऑयल को हमेशा रात में स्किन पर लगाने की कोशिश करें। डे टाइम में टी ट्री ऑयल लगाकर धूप में निकलने से आपकी स्किन को परेशानी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-अगर चेहरे पर दिखते हैं बहुत ज्यादा तिल तो ये नुस्खा करें ट्राय

तो अब आप भी अनचाहे तिल व मस्सों से परेशान ना हो, बस टी ट्री ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और इनसे छुटकारा पाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP