herzindagi
remedies for moles by shahnaz husain main

Shahnaz Husain Tips: अनचाहे तिल व मस्सों से घरेलू नुस्खों की मदद से छुटकारा पाएं

अगर आप तिल या मस्‍सों से छुटकारा पाने के उपायों की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन के बताए घरेलू नुस्‍खों को अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2020-09-09, 14:53 IST

यूं तो शरीर पर तिल या मस्‍से होने से कोई दर्द या परेशानी नहीं होती है लेकिन ये काले दाग चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्‍से में हो सकते हैं। हालांकि कुछ महिलाएं मस्से और तिल निकालने के लिए लेजर का सहारा लेती हैं तो कुछ तिल हटाने की क्रीम लगाती हैं लेकिन मनचाहा रिजल्‍ट नहीं मिल पाता है। इसके अलावा महंगा होने के कारण लेजर ट्रीटमेंट हर महिला नहीं ले पाती है। ऐसे में महिलाएं समस्‍या से बचने के लिए ऐसे घरेलू उपायों की तलाश में रहती हैं जो असरदार होने के साथ-साथ आसान भी हो। अगर आप भी तिल या मस्‍सों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्‍योंकि आज ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन हमें इन्‍हें दूर भगाने वाले घरेलू नुस्‍खों के बारे में बता रही हैं।

मस्‍सों के लिए घरेलू नुस्‍खे

मस्‍से ब्‍यूटी स्पॉट (तिल) नहीं हैं। वह समय के साथ बड़े होते हैं और शरीर या चेहरे की त्वचा पर काले या भूरे रंग के उभरी हुई ग्रोथ की तरह दिखाई देते हैं। मूल रूप से यह पिग्‍मेंट सेल्‍स हैं जो ग्रुप में एक साथ बनते हैं। मस्‍से आमतौर पर हानिकारक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक हो सकते हैं और यह किसी की भी सुंदरता को कम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर तिल बढ़ते रहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श करना बेहतर होता है। नाखूनों की मदद से इसे हटाने की कोशिश करने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें: मस्से से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इस्तेमाल करें प्याज का रस

जी हां कुछ महिलाएं मस्सों से इतना परेशान हो जाती हैं कि वह इसे कटवाने के लिए भी तैयार हो जाती हैं या घर पर खुद ही काटने और फोड़ने लगती हैं। लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आप मस्सा काटती या फोड़ती हैं तो इसके वायरस की शरीर के दूसरे हिस्सों में जाने की आशंका होती है। इससे आपके मस्से कम होने की बजाय और ज्‍यादा बढ़ने लगते हैं। लेकिन परेशान न हो आप कुछ घरेलू नुस्‍खों से इसे आसानी से निकाल सकती हैं।

प्‍याज का रस

onion juice remedies for moles inside

  • एक प्याज लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें। 
  • प्रोसेसर या मिक्सर की मदद से इसका रस निकालें। 
  • प्याज के रस की 2-3 बूंदें तिल पर डालें। 
  • इसे रोजाना कम से कम 3 हफ्ते तक दोहराएं। 
  • आप देखेंगे कि तिल धीरे-धीरे कम हो गए हैं।

अदरक का पेस्‍ट

ginger remedies for moles inside

  • अदरक के 2-3 छोटे टुकड़े कर लें। 
  • इसे पीसकर इसका पेस्ट बना लें। 
  • इस पेस्ट को तिल पर लगाएं और उसके ऊपर एक पट्टी बांध दें। 
  • पट्टी को रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
  • इस विधि को कुछ दिनों तक दोहराएं जब तक तिल या मस्‍से गायब न हो जाए।

 

एप्पल साइडर विनेगर

apple cider vinegar remedies for moles inside

  • अपने तिल को गर्म पानी से धोएं। 
  • इसके सूखने के बाद एप्पल साइडर विनेगर को कॉटन स्वैब के साथ लगाएं।
  • 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • अब इसे ठन्डे पानी से धो लें। 
  • इसे रोजाना दोहराएं जब तक तिल कम न हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें: जिस तिल पर आता है आपका दिल उसमे छिपे हैं इतने सारे राज़

 

टी ट्री ऑयल

tea tree oil remedies for moles inside

  • टी ट्री ऑयल तिलों से छुटकारा पाने में भी बहुत उपयोगी हो सकता है। 
  • टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें तिल पर दिन में 2-3 बार लगाएं। 
  • तब तक जारी रखें जब तक तिल गायब नहीं हो जाते हैं। 

 

इन सभी तरीकों के अलावा कुछ अन्य तरीके हैं जैसे ताज़ा अनानास का टुकड़ा, अनार का रस या अंजीर के तने का रस जो मस्‍सों और तिल को हटाने में मदद करते हैं। ये न केवल मस्‍सों से छुटकारा पाने में मदद करेंगे बल्कि आपके चेहरे को साफ और कोमल बनाने में भी मदद करेंगे। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।