Home Remedy : मात्र 15 रुपये में चमक जाएंगे आपके नाखून, एक्‍सपर्ट से जानें उपाय

Nail Care At Home : नाखूनों को बढ़ाने के साथ-साथ जरूरी है नाखूनों को साफ रखना।

nail care tips rose water

(Tricks To Make Your Nails Glossy And Shiny At Home) नाखूनों को बढ़ाना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल उनको साफ रखना होता है।

अगर आप लंबे नाखून रखना पसंद करती हैं तो आपको उसको समय रहते सही तरीके से साफ़ भी करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नाखूनों में बहुत ही जल्द गंदगी आ जाती है।

जिसके कारण नाखून काले व गंदे दिखाई देते हैं।

गंदे नाखून न सिर्फ देखने में गंदे लगते हैं बल्कि ये आपकी सेहत के लिए भी बहुत हानिकारक साबित होते है।

ऐसे में आपको अपने नाखूनों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी का कहना है कि नाखूनों को साफ रखने के लिए गुलाब जल बेहद असरदार साबित होता है।

आइए जानते हैं कि गुलाब जल के फायदे और कैसे करें इसका इस्तेमाल।expert on rose water for nail care

गुलाब जल के फायदे (Benefits Of Rose Water For Shiny and Glossy Nails)

Benefits Of Rose Water For Shiny and Glossy Nails

  • गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण नाखूनों के अंदर की स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • गुलाब जल में किसी भी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है।
  • त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करने में गुलाब जल बेहद मददगार साबित होता है।
  • इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा में होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिलाता है।
  • साथ ही गुलाब जल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।
  • गुलाब जल आपके नाखूनों को खुशबूदार भी बनाने में सहायता करता है।
  • ये आपके नाखूनों में मौजूद गंदगी को साफ करता है।

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Rose Water For Shiny and Glossy Nails)

How To Use Rose Water For Shiny and Glossy Nails

  • सबसे पहले एक बर्तन में गुलाब जल को डालें।
  • इसके बाद अपनी उंगलियों को उसमें डूबा दें।
  • टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों का इस्तेमाल करते हुए नाखूनों को साफ करें।
  • कम से कम 5 से 10 मिनट तक आप टूथब्रश की मदद से नाखूनों कोसाफ करें।
  • इसके बाद आप हाथों को तौलिए की मदद से अच्छी तरह साफ करें।
  • ऐसा करने के बाद नारियल के तेल से आप अपने नाखूनों और उंगलियों पर अच्छी तरह से मसाज करें।
  • कम से कम हफ्ते में 3 बार इसी तरह से आप अपने नाखूनों को साफ साफ कर सकती हैं।
  • लगातार इस तरीके को अपनाने से आपके नाखून बेहद ग्लॉसी और शाइनी दिखाई देने लगेंगे।

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें। इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP