जब भी कोई महिला मैनीक्योर करवाती है तो उसकी यही इच्छा होती है कि वह लंबे समय ऐसे ही रहे। लेकिन दिनभर कई कामों में व्यस्त होने के कारण मैनीक्योर जल्द ही खराब हो जाता है। अमूमन यह देखने में आता है कि महिलाएं मैनीक्योर के दौरान लॉन्ग लास्टिंग नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन सिर्फ लॉन्ग लास्टिंग नेल पेंट का इस्तेमाल करने भर से ही आप मैनीक्योर को लॉन्ग लास्टिंग नहीं बना सकती हैं। बल्कि आपको कुछ अन्य भी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना चाहिए।
जी हां, ऐसी कई बातें हैं, जिस पर महिलाएं ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन मैनीक्योर के दौरान यही छोटे-छोटे टिप्स उसे लॉन्ग लास्टिंग बनाने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं-
क्यूटिकल ऑयल को ना करें मिस
अधिकतर महिलाएं अपने नेल केयर रूटीन में क्यूटिकल ऑयल को शामिल नहीं करती हैं। लेकिन हेल्दी नेल्स बनाए रखने और मैनीक्योर को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने में यह आपकी काफी मदद कर सकता है। यूं तो रोजाना क्यूटिकल ऑयल का उपयोग करना चाहिए, लेकिन पॉलिश के सूखने के बाद यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण स्टेप है।
तेल में मौजूद विटामिन आपके नाखूनों और क्यूटिकल्स को नमीयुक्त रखेंगे और आपके मैनीक्योर को जल्द खराब होने से बचाएंगे। अगर आपके पास क्यूटिकल ऑयल नहीं है, तो आप नारियल तेल या जैतून के तेल का भी उपयोग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-मैनीक्योरकरते समय ट्राई करें यह कलर कॉम्बिनेशन, नेल्स दिखेंगे बेहद खूबसूरत
बार-बार कोट लगाने से बचें
कुछ महिलाएं मैनीक्योर के दौरान इंटेंस लुक पाने के लिए बार-बार नेल पेंट का कोट अप्लाई करती हैं। लेकिन अगर आप 3 कोट से ज्यादा नेल पेंट कलर का कोट लगाती हैं तो इससे नेल पॉलिश चिपिंग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, ध्यान दें कि बेस कोट और टॉप कोट के अलावा नेल पेंट शेड के दो या तीन से अधिक कोट बिल्कुल भी अप्लाई ना करें।
गर्म पानी से बचें
आपको शायद पता ना हो, लेकिन गर्म पानी भी आपके मैनीक्योर को खराब कर सकता है। दरअसल, जब आप गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं तो आपकी पॉलिश के नीचे और उसके आसपास गर्म पानी रिसता है, जिससे नेलपेंट ऊपर उठकर छिलने लगतर है, इसलिए लंबे समय तक गर्म पानी से बचें।
इसमें शॉवर में गर्म पानी, हाथ या बर्तन धोते समय गर्म पानी और बाथटब में गर्म पानी का इस्तेमाल करना शामिल है। अगर आप गर्म पानी इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो कोशिश करें कि आपके नेल्स या हाथ उसके संपर्क में ना आएं।
एक्सफोलिएट न करें
यूं तो एक्सफोलिएशन को स्किन के लिए जरूरी माना गया है। लेकिन अगर आपने अभी-अभी मैनीक्योर करवाया है तो ऐसे में अपने हाथों की स्किन को एक्सफोलिएट करना अच्छा नहीं है। एक्सफ़ोलिएटिंग प्रोडक्ट आपके नेल्स पर लगी पॉलिश को खराब कर सकते हैं।
सफाई करते समय ग्लव्स पहनें
यह एक छोटा सा टिप है, लेकिन इससे आपके मैनीक्योर पर काफी असर पड़ता है। दरअसल, जब आप क्लीनिंग करती हैं तो उस दौरान कई तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स व केमिकल के संपर्क में आपके हाथ आते हैं। जिससे मैनीक्योर के जल्द खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिए, अगर आप अपने मैनीक्योर को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं तो क्लीनिंग के दौरान ग्लव्स पहनना ना भूलें।
मॉइश्चराइज़ करें
जैसा कि हम जानते हैं, स्किन को मॉइश्चराइज़ करना बेहद आवश्यक होता है। ऐसे ही हाथों को भी नमी की जरूरत होती है। एक अच्छा मैनीक्योर करवाने के बाद कोकोआ बटर या हैंड लोशन के साथ अपनी स्किन को पैम्पर करें। आपकी त्वचा जितनी नरम और अधिक नमीयुक्त होगी, आपके मैनीक्योर का उतनी ही देर तक टिकने की क्षमता होगी।
इसे जरूर पढ़ें-हर लड़की को जरूर पता होने चाहिए यह पांच मैनीक्योर हैक्स
तो अब आप भी इन टिप्स को फॉलो करें और एक बार मैनीक्योर करने के बाद उसे कई दिनों तक ऐसा ही बनाए रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों