Lipstick Shades:गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए ट्राई करें ये लिपस्टिक के शेड्स

समर सीजन में आप इस तरह के लिपस्टिक के शेड्स का चुनाव कर सकती है और ये लिपस्टिक के शेड्स आपको फ्रेश और स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे।
lipstick shades

लिपस्टिक आपके लुक को कम्पलीट करने साथ ही, स्टाइलिश बनाने का काम करती हैं, लेकिन, लिपस्टिक लगाने के बाद आप स्टाइलिश तभी नजर आती हैं जब आपका इसके सही शेड्स का चुनाव करती हैं। वहीं अगर आप समर सीजन में स्टाइलिश और कूल नजर आना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए लिपस्टिक के शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। ये लिपस्टिक के शेड्स आपको लुक को स्टाइलिश साथ ही, फ्रेश और कूल देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

कोरल पिंक (Coral Pink)

गर्मियों के मौसम में आप स्टाइलिश और फ्रेश लुक के लिए कोरल पिंक शेड वाली लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का लिपस्टिक का शेड डेली वियर और बीच लुक के लिए परफेक्ट हो सकते है और इस तरह की लिपस्टिक का शेड सभी स्किन टोन पर सूट परफेक्ट सूट करता है।

पीच (Peach)

peach lipstick

पीच कलर की लिपस्टिक का शेड महिलाएं काफी पसंद करती हैं। इस तरह का लिपस्टिक का शेड नैचुरल और सॉफ्ट लुक देने का करता है और इस लिपस्टिक को आप और ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

बेरी शेड्स (Berry Shades)

फ्रेश और यंग लुक पाने के लिए आप इस तरह बेरी शेड्स वाले लिपस्टिक के शेड का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक आप डेट नाइट या ब्रंच पार्टी दौरान अपने आउटफिट के हिसाब से मैच करके अप्लाई कर सकती हैं।

ऑरेंज रेड (Orange Red)

orange lipstick

इसी के साथ ऑरेंज रेड शेड्स वाले लिपस्टिक समर वेकेशन और बीच वियर के लिए बेस्ट है। ये आपको ब्राइट और वाइब्रेंट लुक देता है और इस तरह की लिपस्टिक आपने आउटफिट से मैच करके अप्लाई कर सकती हैं।

समर सीजन में इस तरह करें लिपस्टिक का चुनाव

  • गर्मियों के मौसम में आप लाइटवेट लिपस्टिक चुनाव करें।
  • इस मौसम में लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
  • लिप्स हाइड्रेटेड रहे इसके लिए आप लिप बाम अप्लाई करें।

गर्मियों के मौसम में इस तरह के लिपस्टिक शेड्स आपको स्टाइलिश और कूल लुक देने के लिए परफेक्ट है और इन्हें अप्लाई करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें-Lipstick Hacks: दिनभर Lips पर लगी रहेगी लिपस्टिक, बस ट्राई करें ये आसान से स्मार्ट हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP