गर्मियां आ चुकी है और इसके साथ ही चिलचिलाती धूप का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। इन दिनों सनबर्न के आम समस्या है जिससे सबको सामना करना पड़ता है। सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के कारण स्किन जलने लगती है। स्किन में इचिंग और रैशेज की समस्या होने लगती है और स्किन के ऊपर की लेयर छूटने लगती है। सनबर्न से राहत पाने के कुछ आसान से उपाय का इस्तेमाल करके आप खुद को इन गर्मियों में सनबर्न से बचा सकती हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं और इन टिप्स के बारे में हमें डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन आईएलएएमईडी के संस्थापक और निदेशक, डॉक्टर अजय राणा जी बता रहे हैं। आइए एक्सपर्ट से इन नुस्खों के बारे में विस्तार से जानें।
आप सनबर्न से बचने के लिए किसी भी प्रकार के एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन से हीट को निकालने में मदद करते हैं और आपको सनबर्न से राहत देते हैं।
सनबर्न से बचने का सबसे अच्छा उपाय है धूप में कम से कम निकलना चाहिए। धूप में कम से कम निकलने से आप यूवी रेज की चपेट में आने से बचेंगी।
सनबर्न से बचने के लिए आप अपनी स्किन को जितना हो सके उतना मॉइश्चराइज करें। आप ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, विटामिन ई की मात्रा अधिक हो, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। सूरज की यूवी रेज स्किन में म्यूटेशन को बढ़ावा देती है, जिससे स्किन कैंसर और प्री मैच्योर एजिंग का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन एंटी-ऑक्सीडेंट्स यूवी रेज के डैमेज को कम करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:स्किन को बनाना है इंस्टेंट ग्लोइंग, अपनाएं ये 7 आसान टिप्स
सनबर्न स्किन की इंफ्लेमेशन की समस्या होती है। इन इंफ्लेमेशन को ठीक करने का सबसे आसान उपाय है कि आप समस्या वाली त्वचा को जितना हो सके उतना ठंडा रखें। लेकिन आप यह भी ध्यान रखें कि डायरेक्टली बर्फ का इस्तेमाल ना करें। यह आपकी एक्स्ट्रा सेंसिटिव स्किन के लिए और भी ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है।
गर्मियों के दिनों में स्किन को हाइड्रेट करते रहना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आप दिन में जितना हो सके उतना पानी पिएं जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी और आपको सनबर्न होने के चांसेज बहुत कम होंगे।
आप सनबर्न को सही करने के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप नहाने से पहले पानी में कुछ ड्रॉप्स विनेगर की डाल दे। लेकिन विनेगर का इस्तेमाल हल्के और छोटे सनबर्न के लिए करें।
एलोवेरा में अनेक तरह के औषधीय गुण होते हैं। एलोवेरा सनबर्न को सही करने के लिए एक अच्छा उपाय माना जाता है। इसके लिए आप एलोवेरा जैल को सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं, जिससे आपको थोड़ी राहत मिल सकती है।
हमारी स्किन खुद से रिपेयर कर सकती है, चाहे वह किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम्स क्यों न हो। इसलिए सनबर्न के दौरान ध्यान दें कि आप ढीले कपड़े पहनें, ऐसे कपड़े पहने जो स्किन पर चिपके नहीं। ताकि सनबर्न वाले एरिया को सांस लेने का मौका मिल सकें।
सनबर्न के दौरान आप किसी भी ऐसी एंटी-एजिंग क्रीम्स का इस्तेमाल करने से बचें, जिसमें रेटिनॉल या अल्फा बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड्स की मात्रा ना हो, यह आपके सेंसिटिव स्किन को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:मिलिया छीन रहा है चेहरे की खूबसूरती तो बचाव के लिए ये 5 टिप्स अपनाएं
अगर आपके सनबर्न कुछ ज्यादा ही गंभीर स्थिति में पहुंच चुके हैं तो आप LED लेज़र थैरेपी का भी उपयोग कर सकती हैं, यह इंफ्लेमेशन को कम करता है और किसी भी तरह के घाव को भरने में मदद करता है। लेकिन इसका इस्तेमाल हमेशा अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर ही लें।
एक्सपर्ट के इन टिप्स को अपनाकर आप सनबर्न से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।