चेहरे पर जेड रोलर से मसाज करने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान

अगर आप चेहरे पर जेड रोलर से मसाज कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। 

massage with jade roller benefits

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन फेस मसाज से आपकी स्किन को बहुत अधिक फायदा मिल सकता है। चेहरे की बेहतर देखभाल और मसाज करने के लिए जेड रोलर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, बल्कि उसे ग्लोइंग भी बनाता है। इतना ही नहीं, इससे स्किन की पफीनेस को भी दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इसके इस्तेमाल से स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्किन में गहराई से समा जाते हैं और इससे भी स्किन को अतिरिक्त लाभ मिलता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जेड रोलर आपके चेहरे के लिए काफी अच्छे हैं। लेकिन इनका पूरा लाभ उठाने के लिए आपको इन्हें सही तरह से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको जेड रोलर इस्तेमाल करते समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए-

चेहरे को करें साफ

जेड रोलर का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि आपका चेहरा एकदम साफ हो। इसलिए, जब भी आप जेड रोलर से मसाज करें तो पहले मेकअप या गंदगी आदि को दूर करने के लिए पहले फेस वॉश (फेस वॉश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान) करें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपका जेड रोलर भी साफ हो। अगर इनमें से किसी एक में भी गंदगी होगी तो इससे चेहरे पर बैक्टीरिया ट्रांसफर होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

सेंसेटिव एरिया से बचें

अगर आपके चेहरे पर ब्रेकआउट्स हैं या फिर चेहरे पर किसी तरह की चोट है तो ऐसे में आपको उस एरिया पर जेड रोलर से मसाज नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी समस्या और भी अधिक बढ़ सकती है। इसके अलावा, आंखों के आसपास के सेंसेटिव एरिया पर भी मसाज करने से बचें।

jade roller

ना दें बहुत प्रेशर

कई बार यह देखने में आता है कि महिलाएं जेड रोलर का इस्तेमाल करते समय उसे जोर से दबाती हैं और फिर मसाज करती हैं। लेकिन जेड रोलर को इस्तेमाल करने का यह तरीका गलत है। इससे स्किन में जलन का अहसास हो सकता है। साथ ही साथ, चोट भी लग सकती है। बेहतर होगा कि आप जेड रोल का इस्तेमाल करते समय चेहरे पर हल्का दबाव दें। साथ ही, कभी भी स्किन पर सीधे जेड रोलर का इस्तेमाल ना करें। बल्कि पहले स्किन पर फेस मॉइश्चराइजर या फेसज ऑयल अवश्य लगाएं।

jade roller tips

सही जगह पर करें स्टोर

एक बार जब आप जेड रोलर को इस्तेमाल कर लेती हैं तो उसके बाद इसे सही जगह पर स्टोर करना भी जरूरी है। हालांकि, इसे स्टोर करने से पहले किसी माइल्ड सोप (चेहरे पर साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए) और गर्म पानी से क्लीन करें। फिर साफ तौलिये से थपथपा कर सुखा लें। अंत में, इसे साफ और सूखी जगह पर स्टोर करें।

यह भी पढ़ें:मेकअप बिगिनर हैं तो चेहरे पर क्रीम कंटूरिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में ना करें इस्तेमाल

यूं तो जेड रोलर को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन कभी-कभी इसमें दरार आ जाती है या फिर यह हल्का डैमेज हो जाता है। ऐसे में आपको उस जेड रोलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब आप इस तरह के जेड रोलर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन को भी काफी नुकसान हो सकता है।

तो अब आप भी जेड रोलर का इस्तेमाल करते समय इन छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखें और अपनी स्किन की बेहतर देखभाल करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP