चेहरे पर साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए?

अगर आप हेल्दी स्किन पाना चाहती हैं तो आपको त्वचा पर साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके उपयोग से स्किन डैमेज होने लगती है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-01, 16:16 IST
is soap beneficial for skin in hindi

क्या आप भी चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करती हैं? क्या आप जानती हैं साबुन त्वचा के लिए कितना हानिकारक होता है? डर्मेटोलॉजिस्ट भी यह सलाह देते हैं कि त्वचा की सफाई के लिए साबुन की जगह फेस वॉश और क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। क्या आप जानती हैं ऐसा क्यों कहा जाता है।

क्यों नहीं लगाना चाहिए साबुन?

why you should not use soap on faceसाबुन को कई केमिकल्स की मदद से बनाया जाता है। इनमेंकास्टिक सोडा, आर्टिफिशियल फ्रेगनेंस, सोडियम लॉरिल सल्फेट शामिल है। ये सभी तत्व त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।

यह बात हम सभी जानते हैं कि चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से ज्यादा नाजुक होती है। इसलिए यह आसानी से प्रभावित हो जाती है। इसलिए त्वचा पर साबुन का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है।

पीएच लेवल बिगड़ सकता है

साबुन एल्कलाइन होता है, वहीं हमारी त्वचा एसिडिक होती है। जब त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ जाता है तो इसके कारण इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। त्वचा के पीएच लेवल को बनाए रखना बेहद जरूरी होता है।

अगर यह लेवल बिगड़ जाए तो त्वचा डैमेज हो जाती है। स्किन पर साबुन के इस्तेमाल से ऐसा होता है।

ड्राईनेस की समस्या

causes drynessक्या आपने यह देखा है कि जब भी आप साबुन से चेहरा साफ करती हैं तो आपकी स्किन टाइट और सफेद हो जाती है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साबुन में सर्फेक्टेंट पाया जाता है, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। त्वचा पर साबुन के इस्तेमाल से स्किन रूखी होने लगती है।

कई बार यह रूखापन इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इसके कारण त्वचा छिलने लगती है। साबुन के उपयोग से त्वचा की प्राकृतिक नमी छिन जाती है। यही कारण है कि स्किन पर साबुन का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है। (त्वचा की देखभाल कैसे करें)

झुर्रियां हो सकती हैं

अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा बूढ़ी नजर न आए तो इसके लिए आपको चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। साबुन से स्किन ड्राई होती है और रूखापन भी झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या बन सकता है।

इसलिए जवां त्वचा के लिए साबुन के बजाय त्वचा पर फेस वॉश या माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।

नेचुरल ऑयल छिन जाता है

त्वचा का नेचुरल ऑयल बरकरार रखने के लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन से प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए सही नहीं है। त्वचा पर साबुन का उपयोग करने से स्किन का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। ऑयल की कमी यानी ड्राईनेस, पिंपल्स आदि की समस्या हो सकती है।

स्किन कंडीशन हो सकती है खराब

अगर आप त्वचा संबंधी किसी समस्या से जूझ रही हैं और ऐसे में आप चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करेंगी तो इससे यह परेशानी बढ़ सकती है। खासतौर पर एक्ने औरएक्जिमा होने पर आपको साबुन से दूरी बनानी चाहिए।

इन चीजों से करें चेहरा साफ

  • चेहरे को साफ करने के लिए आप नेचुरल इंग्रीडियंट्स से बने फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप बेसन और दही से बने पेस्ट से भी त्वचा को साफ कर सकती हैं। बेसन के उपयोग से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।
  • माइल्ड क्लींजर से भी चेहरे को साफ किया जा सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP