मेकअप बिगिनर हैं तो चेहरे पर क्रीम कंटूरिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले सही तकनीक का मालूम होना बेहद जरूरी होता है। वहीं कंटूरिंग करने के लिए चेहरे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है।

 
know these things before doing cream contouring for beginners in hindi

मेकअप करना तो हम सभी बेहद पसंद करते हैं। वहीं इसके लिए हम अक्सर नए-नए मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदते रहते हैं। इन सबके के बीच चेहरे को सही आकार देकर शार्प लुक पाने के लिए अक्सर मेकअप के जरिये कंटूरिंग की जाती है।

बता दें कि मेकअप कंटूरिंग 2 तरह की होती है- पाउडर और क्रीम। पाउडर कंटूरिंग करना बेहद आसान होता है, लेकिन अगर बात क्रीम कंटूरिंग की करें तो ये बिगिनर के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से चेहरे पर मेकअप कंटूरिंग कर पाएंगी। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़े कुछ रोचक टिप्स।

कब करनी चाहिए क्रीम कंटूरिंग

cream contour

वैसे तो चेहरे को सही आकार देने के लिए कंटूरिंग कभी भी की जा सकती हैं, लेकिन बात अगर क्रीम कंटूरिंग की करें तो इसे आप कलर करेक्टर, कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बाद ही चेहरे पर लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि कलर करेक्टर, कंसीलर और फाउंडेशन की तरह यह भी एक क्रीम प्रोडक्ट है और इसके बाद ही आप इसे पाउडर की मदद से सेट करें। क्रीम कंटूरिंग हैवी मेकअप करते समय की जाती है तो आप इसका इस्तेमाल नाइट मेकअप लुक के लिए या किसी बड़े फंक्शन के लिए तैयार होते समय चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

ब्रश की जगह ये चुनें

contouring tips

क्रीम कंटूरिंग करना पाउडर जितना आसान नहीं होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम प्रोडक्ट की कंसिस्टेंसी ज्यादा होती है, जिसके कारण इसे ठीक तरह से ब्लेंड किया जाना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका मेकअप फ्लॉलेस नजर आए। कंटूरिंग को ब्लेंड करने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता ले सकती हैं। ध्यान रहे कि ब्यूटी ब्लेंडर को आप पहले ठीक तरह से पानी की मदद से डेब कर लें और फिर ही चेहरे पर इस्तेमाल करें।इसे भी पढ़ें :क्रीम कॉन्टूरिंग करते समय इन बातों का रखें ख्याल

सूखने न दें

contouring on face

अक्सर आपने देखा होगा कि मेकअप कंटूरिंग के बाद चेहरे पर डार्क कलर की लकीरे नजर आती है। इसके 2 कारण हो सकते हैं, पहला कि मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड नहीं किया गया है और दूसरा कि क्रीम प्रोडक्ट को ड्राई होने के बाद ब्लेंडिंग की गई है, जिसके कारण प्रोडक्ट एक जगह इकट्ठा हो जाता है। बता दें कि अगर आपने ब्लेंडिंग को सही तरीके से समय दिया है तो इसका मतलब ये होगा कि क्रीम कंटूरिंग की ब्लेंडिंग के समय प्रोडक्ट चेहरे पर ही सूख चुका था, जिसके कारण मेकअप करने के बाद भी कंटूरिंग की लकीरे नजर आने लगती हैं।

अगर आपको मेकअप बिगिनर के लिए क्रीम कंटूरिंग करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चेहरे पर कंटूरिंग क्यों की जाती है?

    चेहरे पर कंटूरिंग करने से शार्प लुक मिलता है और फेस को सही शेप मिलने में मदद मिलती है।
  • क्या कंटूरिंग करने से चेहरा पतला नजर आने लगता है?

    जी हां, कंटूरिंग करने से चेहरे का फेस फैट कम नजर आता है, जिसके कारण चेहरा पतला नजर आता है।