जानिए मानसून में फुल कवरेज फाउंडेशन लगाने का सही तरीका

मानसून के मौसम में फाउंडेशन लगाना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। ऐसे में अगर आप इस मौस में फुल कवरेज फाउंडेशन लगा रही हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। 

 

coverage  foundation during monsoon tips

जब मेकअप की बात होती है तो उसे एक स्मूद लुक देने के लिए फाउंडेशन को बेस के रूप में लगाया जाता है। यह आपके चेहरे की अनइवन स्किन टोन को छिपाकर आपको एक ब्यूटीफुल लुक देता है। लेकिन अगर बात मानसून की हो, तो इस मौसम में फाउंडेशन लगाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। बस बारिश की कुछ बूंदें शुरू हुईं और आपका पूरा मेकअप बर्बाद हो जाता है। इसलिए इस मौसम में फुल कवरेज फाउंडेशन ना लगाने की ही सलाह दी जाती है। मानसून के दौरान फुल कवरेज फाउंडेशन पहनना वास्तव में एक ब्यूटी ब्लंडर की तरह लगता है। हो सकता है कि आप भी ऐसा ही सोचती हों। यकीनन इस मौसम में नेचुरल लुक को फ्लॉन्ट करना काफी अच्छा है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कहीं बाहर जाना होता है, जहां पर आपका प्रेजेंटेबल होना जरूरी है। ऐसे में आपको फुल कवरेज फाउंडेशन को अपनी स्किन पर अप्लाई करना ही होगा। तो चलिए जानते हैं इस मौसम में फुल कवरेज फाउंडेशन लगाने का सही तरीका-

प्राइमर का करें इस्तेमाल

coverage  foundation during monsoon inside

प्राइमर ना सिर्फ आपकी स्किन और मेकअप को एक स्मूद बेस प्रदान करता है, बल्कि मानसून में इसे अप्लाई करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपके मेकअप को फेस पर बनाए रखने में मदद करता है। हमेशा सुनिश्चित करें कि आप अपने बेस मेकअप के बाकी हिस्सों के साथ आगे बढ़ने से पहले प्राइमर को स्किन पर अप्लाई जरूर करें। यह मानसून में आपके फाउंडेशन व अन्य मेकअप को स्मज होने और खराब होने से बचाएगा।

इसे भी पढ़ें:बिना पैसा खर्च किए इन 5 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को घर में बना सकती हैं आप

नम स्पंज का करें उपयोग

full coverage  foundation during monsoon inside

मानसून में जब आप फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं तो आपको अपने तरीके पर भी उतना ही फोकस करना चाहिए। नम स्पंज का उपयोग करना आपके मेकअप को एक सुपर नेचुरल और एयरब्रशड फिनिश देने का एक शानदार तरीका है। इससे आपका फाउंडेशन स्किन के उपर रहने की जगह त्वचा में गहराई से समाता है, जिससे आपको नेचुरल लुक तो मिलता ही है, साथ ही इसे धोना कठिन हो जाता है।(मानसून में करें बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल) इतना ही नहीं, यह आपके मेकअप को cakey दिखने से भी रोकता है।

कम लें प्रॉडक्ट

coverage  foundation during monsoon inside

मानसून में फुल कवरेज फाउंडेशन लगाते समय आपको इस टिप को भी जरूर याद रखना चाहिए। मानसून के मौसम में जब आप फुल कवरेज फाउंडेशन लगाएं तो कम से कम प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, केवल उन क्षेत्रों पर फाउंडेशन अप्लाई करें जिन्हें वास्तव में कवरेज की आवश्यकता है। वहीं हमेशा फाउंडेशन लगाने की शुरूआत बेहद कम प्रॉडक्ट के साथ करें।

इसे भी पढ़ें:इन 6 चीजों को कहें NO! फेस को पहुंचाती है नुकसान


सेटिंग पाउडर या स्प्रे का इस्तेमाल

coverage  foundation during monsoon inside

अगर आप चाहती हैं कि मानसून में आपका मेकअप बर्बाद ना हो तो आप कभी भी इस स्टेप को मिस ना करें। जिस तरह मेकअप की शुरूआत में फाउंडेशन लगाना जरूरी है। ठीक उसी तरह, जब आप अपना मेकअप कंप्लीट कर लेती हैं तो आखिरी में सेटिंग पाउडर या सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें। यह सुनिश्चित करेगा कि आपका मेकअप आपकी त्वचा पर अच्छी तरह सेटल होता है। जिससे यह जल्दी से स्मज या खराब नहीं होता है।(बारिश के मौसम में आपकी स्किन दिखेगी डल व बेजान)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP