मेकअप की शुरूआत में सबसे पहले बेस लगाया जाता है। वैसे तो मेकअप के दौरान आईज या लिप्स पर अधिक फोकस किया जाता है, लेकिन वास्तव में सबसे जरूरी है कि आप फाउंडेशन को सही तरह से अप्लाई करें और इससे भी ज्यादा अहम् है कि आप अपनी स्किन के लिए सही शेड का चयन करें। यह मेकअप का सबसे पहला व अहम् स्टेप है। अगर मेकअप करते हुए आपके द्वारा अप्लाई किया जाने वाला फाउंडेशन बहुत अधिक लाइट या डार्क होगा तो इससे आपका पूरा मेकअप ही अजीब नजर आएगा।
आजकल मार्केट में फाउंडेशन के कई शेड्स मिलते हैं और इसलिए अधिकतर महिलाओं के लिए अपनी स्किन टोन के अनुसार सही फाउंडेशन शेड का चयन करना थोड़ा मुश्किल होता है। कभी ऐसा भी होता है कि आप गलती से गलत शेड को खरीद लेती हैं और बाद में जब आप उसे अपने फेस पर अप्लाई करती हैं तो आपको यह अहसास होता है कि यह शेड आपकी स्किन के लिए नहीं है। इस स्थिति में यकीनन काफी दुख होता है, क्योंक गलत शेड को खरीदने के बाद आप उसे बाहर नहीं फेंक सकतीं और उसे इस्तेमाल भी नहीं कर सकतीं। इस तरह आपका महंगा मेकअप प्रॉडक्ट यूं ही मेकअप किट में पड़ा रहता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो गया है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप उस फाउंडेशन को किस तरह अप्लाई कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:
यह गलती अक्सर हम सभी से हो जाती है। कई बार स्किन टोन से एक शेड लाइट फाउंडेशन खरीदने के चक्कर में हम बेहद लाइट फाउंडेशन को चुन लेती हैं। अगर आपसे भी यह गलती हो गई है तो आप फाउंडेशन को हाईलाइटिंग कंसीलर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस लाइट शेड की फाउंडेशन को आईशैडो प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मैंने खुद भी इस तरह लाइट शेड की फाउंडेशन को आईप्राइमर के रूप में इस्तेमाल किया है। इससे आपको दो लाभ होते हैं। एक तो यह पाउडर आईशैडो को लॉन्ग लास्टिंग बनाती हैं और इससे आईज पर अप्लाई किए जाने वाला कलर उभरकर आता है। इतना ही नहीं, फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के बाद पाउडर आईशैडो को अप्लाई करना भी अपेक्षाकृत आसान हो जाता है।
जब हम मार्केट में मेकअप प्रॉडक्ट खरीदने जाती हैं तो स्टोर की लाइट आपको मिसलीड कर सकती हैं। ब्राइट लाइट्स के नीचे, कई बार हम फाउंडेशन के ऐसे शेड को चुन सकती हैं, जो आपकी स्किन टोन से बहुत अधिक डार्क हों। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके पैसे बर्बाद हो गए, आप डार्क फाउंडेशन को फेस की कंटूरिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी आईज की क्रीज को अधिक डीप दिखाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी आंखों को अधिक डेफिनेशन देगा।
इसे भी पढ़ें:
जब मौसम बदलता है तो स्किन में भी बदलाव आते हैं और यही कारण है कि विंटर्स में इस्तेमाल होने वाले फाउंडेशन समर्स में आपको वह परफेक्ट लुक ना दे। अगर इस मौसम में आपका फाउंडेशन कुछ ही घंटों में ग्रीसी होने लगता है तो आपके लिए यह ट्रिक्स काम आ सकती है। इसके लिए आप पहले स्किन पर मैट प्राइमर अप्लाई करें और उसके उपर कॉम्पैक्ट पाउडर या फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर को अप्लाई करें। अब आप अपनी स्किन के उपर फाउंडेशन को डैब करते हुए अप्लाई करें। पाउडर आपकी स्किन के ऑयल को अब्जार्ब करने का काम करता है, जिससे आप लंबे समय तक फ्रेश नजर आती हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व मेकअप से संबंधित अन्य टिप्स व ट्रिक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।