अपने face के लिए conscious रहना अच्छी बात है और आजकल की fast-paced लाइफ में कहीं ना कहीं ये जरूरी भी हो गया है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि कुछ लोग इस बारे में कुछ ज्यादा ही सोचते हैं तो कुछ लोग comparatively कम सोचते हैं। आज मैं आपके साथ मेकअप को लेकर अपनी life का एक accident share कर रही हूं। जिसे सुनकर आप हैरान तो होंगे ही साथ ही उससे सीख भी लेंगे।
'मेरी एक best friend थी Simran, उसे मेकअप करने का बहुत ज्यादा शौक था। मेकअप के लिए वो इतनी excited रहती थी कि इस चक्कर में वो ये भी भूल जाती थी कि उसकी स्किन के लिए क्या सही है और क्या गलत है। उसे चाहे किसी भी वक्त देखा जाए, वह या तो अपने चेहरे के साथ कुछ ना कुछ experiment करती दिखती थी और या फिर कुछ beauty products खरीदती थी। लेकिन पहले तो Simran को मेकअप करना अच्छा लगता था, फिर ये उसकी आदत बन गई, उसके बाद जरूरत और फिर पागलपन। at last उसके इस पागलपन ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा। यानि कि मेकअप की कुछ गलतियों ने उसके चेहरे पर कुछ ऐसे wrinkles, dullness और dark spots छोड़ दिए जिससे वो आज तक पछतावा महसूस कर रही है।' सिमरन ने अपनी लाइफ में जो गलतियां की, मैं चाहती हूं कि आप वो ना करें।