आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में त्वचा की सही तरह से केयर करना जरूरी है ताकि चेहरे की चमक बनी रहे साथ ही त्वचा लंबे समय तक फ्रेश रहे। त्वचा को फ्रेश रखने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसके बाद भी परिणाम सही तरह से नहीं आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका स्किन रूटीन सही नहीं होता है जिसकी वजह से चेहरे की चमक खो जाती है साथ ही चेहरे की फ्रेशनेस भी गायब हो जाती है। वहीं अगर आप लंबे समय तक चेहरे की चमक बनाए रखना चाहती हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। ये टिप्स त्वचा को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती हैं।
चेहरे की फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए आप नेचुरल चीजों की मदद लें। नेचुरल चीजों से आप चेहरे को साफ करें। नेचुरल चीजों की मदद से जहां स्किन पर जमी धूल-मिट्टी साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल आसानी से साफ हो जाती है। चेहरे को साफ करने के लिए आप क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट- चेहरे को आप रोजाना सुबह और शाम के समय साफ करें साथ ही इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- Deep Clean: त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए असरदार है यह ट्रीटमेंट, तुरंत ही चमक उठेगी त्वचा
लंबे समय तक फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए आप नेचुरल चीजों से बने स्क्रब का इस्तेमाल करें। स्क्रब का इस्तेमाल करने से जहां स्किन की डेड स्किन साफ हो जाती हैं तो वहीं इसे साफ करने के बाद चेहरे पर ग्लो भी आता हैं। नेचुरल चीजों की मदद से स्क्रब बनाने के लिए आप एक्सपर्ट की मदद से ले सकती हैं साथ ही पैच टेस्ट भी जरुर करवाएं। स्क्रब का इस्तेमाल आप हगे में 1-2 बार करें ताकि त्वचा लंबे समय तक फ्रेश रहे।
चेहरे को सा करने के बाद आप मॉइस्चराइज़र का जरूर इस्तेमालकरें। स्किन को मॉइस्चराइजर करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है साथ ही स्किन भी फ्रेश रहती है।
इसे भी पढ़ें-Face Clean-Up For Hartalika Teej: फ्री में चमक जाएगा चेहरा बस 5 मिनट में घर पर करें फेस क्लीनअप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।