Face Clean-Up For Hartalika Teej: फ्री में चमक जाएगा चेहरा बस 5 मिनट में घर पर करें फेस क्लीनअप

हरतालिका तीज के अवसर पर आप भी अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए घर पर पपीते से क्‍लीनअप कर सकती हैं। विधि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

hartalika teej free face clean up at home pic

हरतालिका तीज का त्‍योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत ही ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होता है। इस दिन का महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन न केवल महिलाएं शिव-पार्वती का व्रत रखती है बल्कि खुद भी सोल्‍ह श्रृंगार करती हैं। नए कपड़े, गहने और मेकअप के साथ महिलाएं पूजा करने बैठती हैं। इस त्योहार पर उनका चेहरा खिला-खिला नजर आए इसके लिए वे पहले से ही पार्लर जा कर महंगे स्किन ट्रीटमेंट लेती हैं। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जिनके पास समय की कमी होती है और पार्लर जाने का उन्‍हें समय नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको एक बहुत ही आसान फेस क्‍लीनअप के बारे में बताएंगे, जो आप घर पर ही फ्री में कर सकती हैं।

इसके लिए आप पपीते का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आजकल बाजार में पपीता खूब बिक रहा है, आप घर पर अपने खाने के लिए यदि पपीता ला रही हैं, तो उसके केवल 2 या 3 टुकड़ों से आप घर पर ही क्‍लीनअप कर सकती हैं। अच्‍छी बात यह है कि आप 5 मिनट में ही यह क्‍लीनअप घर में कर सकती हैं। चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप हरतालिका तीज पर घर पर कैसी क्‍लीनअप कर सकती हैं।

hartalika teej  pic

स्‍टेप-1 फेस क्‍लीनजिंग

आप घर पर ही पपाया इन्फ्यूस्ड वॉटर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए पानी में 1 टुकड़ा डाल दें और इसे धूप में कुछ देर के लिए रख दें। फिर आप इस पानी को छान लें और इससे चेहरे को साफ करें। ऐसा करने से आपके चेहरे के पोर्स ओपन हो जाएंगे और जो भी गंदगी उसमें लगी है, वह निकल जाएगी।

स्‍टेप-2 फेस स्क्रबिंग

चेहरे को स्‍क्रब करना बहुत ज्‍यादा जरूरी है। इससे आपकी त्‍वचा के पोर्स डीप क्‍लीन होते हैं और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने से चेहरे की त्‍वचा पर रक्‍त संचार भी अच्छा हो जाता है। इसलिए क्‍लीन के साथ-साथ चेहरे पर चमक भी आ जाती है और त्‍वचा की रंगत भी बदल जाती है।

इसके लिए आप पपीते के पल्‍प में चीनी डालें और इससे चेहरे को क्लीन करें। 2 मिनट चेहरे को स्‍क्रब करें और फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इन चीजों का कर रही हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान

स्‍टेप-3 फेस पैक

अब अगले स्टेप में आप पपीते का फेस पैक बना सकती हैं। इसे बनाने का तरीका आसान है। आप पपीते के पल्प में थोड़ा सा दूध मिक्‍स करें साथ ही इसमें थोड़ा शहद भी मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगाकर रखें और फिर आप चेहरे को पानी से साफ करें। इस फेस पैक को लगाने से न केवल आपकी त्‍वचा में चमक आएगी बल्कि त्‍वचा पर मौजूद दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे और त्‍वचा बहुत ज्‍यादा फ्लॉलेस नजर आएगी।

 minute facial pic

स्‍टेप-4 फेस मॉइश्‍चरइजिंग

क्‍लीनअप के आखिरी स्‍टेप में आपको चेहरे की डीप मॉइस्चराइजिंग करनी है। इसके लिए आप मलाई और पपीते का पल्‍प मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण से चेहरे की हल्‍के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट मसाज करने के बाद आप थोड़ा रिलैक्स करें और सबसे आखिर में चेहरे को वॉश कर लें।

यदि आप हरतालिका तीज के 10 दिन पहले और 1 दिन पहले यह क्‍लीन अप करती हैं, तो आपके चहरे पर गजब की चमक आ जाएगी। यह फेशियल ड्राई और एजिंग स्किन के लिए सबसे बेस्‍ट है। अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है, तो आपको हर स्‍टेप में नींबू का रस भी मिक्‍स कर लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- आइस रोलर को इस तरीके से करेंगी इस्तेमाल, तो मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

नोट-अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या हम रोजाना चेहरे पर पपीता लगा सकते हैं?

    हां, आप चेहरे पर रोज पपीता लगा सकती हैं, इससे त्‍वचा की टैनिंग कम होगी और चेहरे का रंग भी निखरेगा।
  • क्‍या पपीता लगाने से त्‍वचा गोरी हो जाती है?

    आपका जो प्राकृतिक रंग है, वह कभी नहीं बदलता है। पपीता लगाने से चेहरे के दाग-धब्‍बे जरूर कम होते हैं।