कई महिलाएं कोरियन स्किन पाना चाहती हैं और इसके लिए वे कई सारे प्रोडक्ट्स और उपाय भी करती हैं लेकिन, इन सबका इस्तेमाल करने के बाद भी परिणाम इच्छा-अनुसार नहीं आता है। वहीं, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो नेचुरल कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए फॉलो कर सकती हैं और इस टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
सुबह करें ये काम
नेचुरल कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आप सुबह उठने के बाद चेहरे को अच्छी से धो लें इसके बाद फेस वॉश का इस्तेमाल करें। फेस वॉश का इस्तेमाल करने से जहां स्किन पर जमी गंदगी साफ होगी तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आएगा। वहीं चेहरे को धोने के बाद इसे अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें और अपनी स्किन टोन के हिसाब से मॉइस्चराइज का चुनाव करें। इसी के साथ नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
धूप से करें चेहरे का बचाव
धूप के कारण भी स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती हैं और इसके लिए जरूरी हैं कि धूप से चेहरे का बचाव किया जाए। धूप से बचने के लिए स्कार्फ से चेहरे को ढकें। इसी के साथ धूप से चेहरे को बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-ड्राई स्किन के लिए बेस्ट हैं ये सनस्क्रीन, मिलेगा सन डैमेज से प्रोटेक्शन और कालापन भी रहेगा कोसों दूर
दो दिन करें फेस मास्क का करें इस्तेमाल
नेचुरल कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल करें। फेस मास्क का इस्तेमाल करने से जहां त्वचा को पोषण मिलेगा तो साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आएगा। फेस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 दिन करें साथ ही, नेचुरल फेस मास्क बनाने के लिए आप एक्सपर्ट की मदद लें।
सोने से पहले करें यह काम
रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी से साफ करें। इसके लिए भी फेस वॉश का इस्तेमाल करें साथ ही चेहरे को मॉइस्चराइज भी करें। वहीं अगर आप मेकअप का इस्तेमाल करती हैं तो इसे अच्छी तरह से साफ करें और इसके बाद भी फेस वॉश से चेहरे को धो लें।
इसे भी पढ़ें-सनस्क्रीन लगाने के बाद भी क्यों हो जाती है टैनिंग? कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं ये गलती
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों