सर्दियों में न करें इन फेस मास्क का इस्तेमाल, त्वचा नजर आ सकती है ड्राई

चेहरे के निखार को बढ़ाने के लिए हम अक्सर अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मौसम बदलने के साथ-साथ इसे भी बदलना जरूरी होता है, ताकि निखार में कोई कमी न रहे।
Skin care

सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। क्योंकि ठंड और सूखी हवा त्वचा की नमी गायब हो जाती है। ऐसे में हम सोशल मीडिया पर वायरल या बाजार में मिलने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे त्वचा और भी ज्यादा ड्राई होने लगती है। इसके लिए जरूरी है कि आप सही चीजों को चेहरे पर लगाएं और ऐसे फेस मास्क को लगाना छोड़ें जिससे आपका चेहरा ड्राई होने लगे। इसके लिए आप आर्टिकल में जान सकती हैं किस तरह के फेस मास्क को आपको नहीं लगाना चाहिए।

चारकोल फेस मास्क न लगाएं

Charcol face mask

चारकोल मास्क त्वचा के अंदर की सफाई करता है। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी कम हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल सर्दी के मौसम में करेंगी, तो इससे त्वचा की नमी बिल्कुल कम हो जाएगी। त्वचा में रूखापन दिखने लगेगा। ऐसे में आप इसे लगाना थोड़े समय के लिए छोड़ दें। इसकी जगह पर आप मौसमी फल से बने फेस मास्क को लगाएं और त्वचा का ध्यान रखें।

पील-ऑफ मास्क

पील-ऑफ मास्क हम अक्सर शादी में जानें से पहले चेहरे पर लगाते हैं। इसकी वजह से डेड स्किन निकल जाती है, जिससे चेहरे पर नमी कम होने लगती है। सर्दियों में इस मास्क का इस्तेमाल कम करें। इससे चेहरे पर रूखापन दिखने लगता है। इससे आपको भी एलोवेरा जेल या क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: हाथों के ड्राइनेस को दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये होममेड हैंड स्क्रब

क्ले मास्क

Clay mask

क्ले मास्क को भी आपको सर्दियों के मौसम में चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। इससे भी चेहरे पर ड्राइनेस आने लगती है। इसकी वजह से चेहरे का ऑयल भी कम होने लगता है। इससे बेहतर है कि आप इस मौसम में इसे चेहरे पर न लगाएं। इससे चेहरा साफ रहेगा। साथ ही, किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:Petroleum Jelly Uses: मुंह की ड्राइनेस हो या पलकों का रूखापन, पेट्रोलियम जेली से पाएं राहत

मौसम बदलने के साथ-साथ कई सारी चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें बदलना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका असर आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने रूटीन के साथ-साथ त्वचा पर लगने वाली चीजों को भी बदलें। इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP