Skin Care Tips:बेदाग त्वचा पाने के लिए महिलाएं सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरुरी है और अगर आप सही से त्वचा की देखभाल नहीं करती हैं तो स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती है। इस वजह से स्किन पर दाग-धब्बे हो जाते हैं साथ ही स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है। वहीं अगर आप बेदाग त्वचा चाहती हैं तो आप इन आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। साथ ही, इन टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
ठंडे या गर्म पानी का न करें इस्तेमाल
बेदाग त्वचा पाने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। त्वचा को साफ रखने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। अगर आप ज्यादा ठंडे या गर्म पानी इस्तेमाल करती हैं तो चेहरे का नेचुरल आयल कम हो जाता है और इस वजह से स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए चेहरे को धोने के लिए पानी के तापमान का ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें:Petroleum Jelly Uses: मुंह की ड्राइनेस हो या पलकों का रूखापन, पेट्रोलियम जेली से पाएं राहत
साबुन न करें इस्तेमाल
कई महिलाएं चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल कर लेती हैं। लेकिन,ऐसा करना गलत है साबुन का इस्तेमाल करने से त्वचा का तेल निकल जाता है और स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती है। ये समस्या न हो इसके लिए आप साबुन का इस्तेमाल चेहरे को धोने के लिए न करें। चेहरे को धोने के लिए आप फेस वॉश का इस्तेमाल करें।
इस तरह सुखाएं चेहरा
चेरहे को धोने के लिए बाद इसे सुखाने के लिए माहिलाएं तौलिए का इस्तेमाल कती हैं। लेकिन, तौलिए का इस्तेमाल करने के बाद इस बात का खास ध्यान रखें कि तौलिए मुलायम हो साथ ही तौलिए से चेहरे को रगड़े नहीं बल्कि चेहरे को थपथपाकर सुखाएं ।
बेस्ट मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा की नमी बनी रहे। वहीं इसके लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। किस तरह का मॉइस्चराइजर आपकी स्किन के लिए बेस्ट रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- सुबह और रात के समय चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।
- रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करें।
- किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- कोई भी घरेलू उपाय करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों