herzindagi
image

Long Lasting Kajal Tips: गर्मियों में फैल जाता है आंखों से काजल, तो ये टिप्स आएगी काम

Long Lasting Kajal Tips:  अगर आपकी आंखों से भी काजल फेल जाता है और पूरा चेहरा काला दिखने लगता है,  तो काजल को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 18:10 IST

अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए और भीड़ से हटकर दिखाने के लिए महिलाएं बाजार के कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। यही नहीं कुछ महिलाएं, तो मेकअप प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर अपने चेहरे को खूबसूरत बनती है। ऐसे में महिलाएं अपनी खूबसूरती कायम रखने के लिए आंखों में काजल का भी इस्तेमाल करती है।

काजल का ऐसे करें इस्तेमाल

kajal for eye

कई बार कुछ महिलाओं की आंखों से काजल फेल जाता है और पूरा चेहरा काला दिखने लगता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी आंखों के काजल को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रख सकती हैं। आईए जानते हैं टिप्स के बारे में।

वाटरप्रूफ काजल का करें इस्तेमाल

अगर आप अपनी आंखों के लिए काजल का इस्तेमाल कर रही है, तो कोशिश करें कि आप वाटरप्रूफ काजल का ही इस्तेमाल करें। यही नहीं काजल अच्छी कंपनी का ही चुने। बाजार में आपको लॉन्ग लास्टिंग या स्मज प्रूफ काजल मिल जाएंगे। आजकल बाजार में जेल वाले काजल भी आपको देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप ब्रश की मदद से आंखों पर लगा सकती हैं।

आई ड्रॉप का भी कर सकती हैं इस्तेमाल

एक्सपर्ट ने आगे कहा कि अगर आपकी आंखों में बार-बार खुजली चलती है, तो आप काजल लगाने के आधे घंटे पहले आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकती है और अपनी आंखों को पूरे तरीके से साफ करने के बाद ही काजल का इस्तेमाल करें। काजल लगाने के बाद थोड़ी देर तक इसे सूखने दे और बार-बार हाथ लगाने से बचे।

यह भी पढ़ें: Aankhon ka kajal banane ka tarika: घर पर बनाएं आंखों को ठंडक देने वाला काजल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

पतली लाइन ड्रॉ करें

eye kajal

अगर आप काजल की मोटी परत आंखों पर लगती है, तो इसके बजाय आप पतली लाइन ड्रॉ कर सकती हैं। इससे आपका काजल जल्दी नहीं फैलेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा। काजल लगाने पर अगर आपको बार-बार आंसू आते हैं, तो आप काजल को थोड़ा रुक कर लगा सकती हैं। इन सभी टिप्स की मदद से आप आसानी से काजल को लंबे समय तक लगाकर रख सकती हैं। 

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें: Homemade Kajal: आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देगा ये घर बना काजल, जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।