मलाई से निखर उठेगी स्किन, बस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको बेस्ट रिजल्ट मिल सके।

tips to take care while using malai

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, हमारी किचन में ऐसी कई नेचुरल आइटम्स होती हैं, जो आपकी स्किन की समस्याओं को दूर करके उसकी रंगत निखारने में मददगार है। इन्हीं में से एक है मलाई। मलाई में फैट और नेचुरल ऑयल भरपूर मात्रा में होते हैं, जो स्किन की गहराई में प्रवेश करके आपकी स्किन को स्मूथ बनाते हैं। वहीं, मलाई स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने के साथ-साथ उसे ठंडक और शांत प्रभाव प्रदान करती है। इससे रेडनेस व जलन की शिकायत भी दूर होती है।

मलाई में मौजूद फैट और प्रोटीन स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखने के साथ-साथ फाइन लाइन्स और रिंकल्स की उपस्थिति को कम करने में मदद करते हैं। मलाई को एक जेंटल क्लींजर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड समय के साथ पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है। जिससे स्किन की रंगत एकसमान नजर आती है। हालांकि, मलाई को स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल करते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

स्किन टाइप का रखें ध्यान

जब आप मलाई को अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे में नमी को लॉक करने के लिए आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप थोड़ा सावधान रहें। ऑयली स्किन पर आपको बहुत ही कम मात्रा में मलाई का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर इसे अवॉयड ही करें। वहीं, सेंसेटिव स्किन पर मलाई लगाने से पहले एक छोटे से एरिया पर पैच टेस्ट जरूर करें। मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड कुछ मामलों में जलन या रेडनेस का कारण बन सकते हैं।

ताजा मलाई का उपयोग करें

malai for skin

मलाई को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप ताजा मलाई का इस्तेमाल करें। ताजा मलाई में सबसे अधिक पोषक तत्व होते हैं और बैक्टीरिया से दूषित होने की संभावना कम होती है। अगर आप इसे तुरंत इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इसे रेफ्रिजरेटर में रखें। अगर इसमें से बदबू आ रही है या यह बहुत लंबे समय से रखा हुआ है, तो इसे फेंक दें।

स्किन को करें क्लीन

जब भी आप मलाई का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको पहले अपनी स्किन को क्लीन जरूर करना चाहिए। गंदी स्किन पर मलाई लगाने से गंदगी और बैक्टीरिया फंस सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट व एक्ने की शिकायत हो सकती है। आप अपनी स्किन के अनुसार जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:घर की बनी मलाई से खिल उठेगा चेहरा, जानें कैसे करें उपयोग

बहुत लंबे समय तक ना छोड़ें

malai for skin tips

मलाई को स्किन पर लगाना काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इसे बहुत अधिक लंबे समय तक नहीं छोड़ना चाहिए। मालाई को स्किन पर बहुत देर तक लगाने से स्किन ऑयली हो सकती हैं या फिर पोर्स क्लॉग हो सकते हैं। आप स्किन को क्लीन करने के बाद मलाई को लगभग 10-15 मिनट तक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से स्किन को धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP