संवेदनशील त्वचा की उचित देखभाल बहुत ज्यादा जरूरी होती है। खासतौर पर सही उत्पादों या घरेलू नुस्खों का चयन न करने पर संवेदनशील त्वचा को काफी नुकसान पहुंच सकता है। आमतौर पर इससे जलन, लालिमा, और अन्य त्वचा संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस लेख में हमनें ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से बातचीत करके कुछ चीजों के बारे में जाना है, जिन्हें संवेदनशील त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए।
एलोवेरा जेल
त्वचा सेंसिटिव है तो आपको कभी भी एलोवेरा जेल चेहरे पर डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए। वैसे भी एलोवेरा जेल को किसी चीज का साथ डायल्यूट करके ही त्वचा पर लगाना चाहिए। अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप पानी के साथ एलोवेरा जेल को मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ज्यादा सेंसिटिव है तो आपको एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए, इससे आपकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं।
नमक का स्क्रब
नमक त्वचा को जहां एक तरफ डिटॉक्स करता है, वहीं दूसरी तरफ यह त्वचा में स्क्रैच भी ला सकता है। त्वचा का एक्सफोलिएट करने के लिए नमक बहुत ही अच्छी विकल्प साबित हो सकता है, मगर सेंसिटिव स्किन पर इसे लगाने से आपकी त्वचा में जलन हो सकती हैं और लाल चक्त्ते भी पड़ सकते हैं। वैसे आप नमक के पानी से चेहरे की त्वचा को डिटॉक्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Monsoon Skin Care: मानसून में बनी रहेगी चेहरे की सुंदरता अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो
नींबू
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है। इसे डायरेक्ट त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। नींबू में जो एसिड होता है उससे त्वचा की ऊपर लेयर पील ऑफ हो जाती है और टैन नजर आने लग जाती है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो यह बहुत जल्दी टैन हो जाती है। नींबू का प्रयोग अगर आप कर भी रही हैं, तो केवल 5 से 10 बूंद ही आपको किसी अन्य सामग्री में मिक्स करनी चाहिए। इससे आपकी त्वचा को नींबू में मौजूद पोषक तत्व भी प्राप्त हो जाएंगी और इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स भी दूर हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, मगर आप इसे डायरेक्ट त्वचा पर नहीं लगा सकती हैं क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर खुजली और रैशेज आ सकती हैं। अगर आपको सेंसिटिव स्किन पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना है तो आपको एक बार किसी एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए। वैसे आप स्क्रब या फिर फेसबुक में बेकिंग सोडा डाल सकती हैं और इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।
सिरका
सिरका भी आपकी त्वचा को टैन कर सकता है। इसे लगाने का बेस्ट तरीका है कि आप इसे पानी या गुलाब जल के साथ मिक्स कर लें। इसे टोनर की तरह आप इस्तेमाल कर सकती हैं। आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको किसी भी प्रकार के सिरके का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है।
टूथपेस्ट
बहुत से लोग टूथपेस्ट को चेहरे पर लगा लेते हैं क्योंकि इससे त्वचा में ठंडक का एहसास होता है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है यह आपके चेहरे पर बहुत जल्दी पिंपल्स निकल आते हैं, तो आपको बिल्कुल भी टूथपेस्ट का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसमें जो तत्व होते हैं वह त्वचा को साफ करने या फिर बैक्टीरिया को खत्म करने में सक्षम नहीं होते हैं। किसी-किसी टूथपेस्ट में से तो ऐल्कोहॉल भी होता है। यह त्वचा को ड्राई कर देता है। इसलिए किसी भी कीमत पर आपको चेहरे पर टूथपेस्ट नहीं लगवाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- Daily Face Care Tips: इस जादुई पाउडर से चेहरे पर आ सकती है चमक
कॉफी
वैसे तो कॉफी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। मगर इसे डायरेक्ट त्वचा पर लगाने से आपको रैशेज हो सकते हैं, खासतौर पर स्किन सेंसिटिव, ड्राई या मुंहासे वाली हो तो कॉफी के फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती है। आप कॉफी को किसी अन्य इंग्रीडिएंट के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी और यह रंग भी निखर जाएगा।
एसेंशियल ऑयल्स
किसी भी एसेंशियल ऑयल का डायरेक्ट त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। आपको किसी कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करने के बाद ही आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।
ऐल्कोहॉल बेस्ड प्रोडक्ट्स
आपने वाइन और बियर फेशियल के बारे में बहुत सुना होगा, अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको किसी भी कीमत पर त्वचा में ऐल्कोहॉल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा अधिक ड्राई हो जाएगी और रैशेज एवं झुर्रियां भी आ जाएगी।
चीनी का स्क्रब
चीनी हार्ड होती है और त्वचा के पोर्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं। स्किन सेंसिटिव है तो चीनी का स्क्रब इस्तेमाल करने से पोर्स का साइज बड़ा हो जाएगा और त्वचा पर रेडनेस आ जाएगी। अगर आपको चीनी का स्क्रब इस्तेमाल करना ही है तो आप उसे पहले पाउडर बना लें और फिर चेहरे को साफ करें।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा को बहुत अधिक ड्राई बनाती है। वैसे तो त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी को कई तरह से लगाया जा सकता है । मगर सेंसिटिव स्किन पर इसे आप न ही यूज करें तो बेहतर होगा।
नोट:यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो किसी भी नई चीज का उपयोग करने से पहले एक पैच टेस्ट कर लें। यदि कोई एलर्जी या रिएक्शन हो, तो उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर से परामर्श लें।
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों